वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं

दुमका : पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को मारवाड़ी युव

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 06:22 PM (IST)
वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं

दुमका : पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से गौशाला में पौधरोपण किया गया। राष्ट्रीय कार्यक्रम पौध लगाओ के तहत मंच के सदस्यों ने पौधे लगाकर लोगों को इसकी महत्ता के बारे में बताया। संस्थापक सचिव पवन पटवारी ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में पेड़ों की अहम भूमिका है। इसके प्रति सभी को गंभीरता से सोचना होगा। संघ के सचिव विजय वर्मा ने कहा कि हर किसी को अपने जीवनकाल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि वे न सिर्फ पौधे लगाएंगे बल्कि उनकी देखभाल भी करेंगे। कहा कि लगातार वनों की कटाई के कारण पर्यावरण संतुलन तेजी से बिगड़ रहा है। आए दिन लोगों को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है। यदि अभी से जागरूक नहीं हुए तो भविष्य में इसके बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। वृक्ष बिना जीवन की कल्पना व्यर्थ है। मौके पर अजीत द्वारूका, गोपाल झुनझुनवाला, राजेश मोदी, राकेश भुवानियां, रमेश अग्रवाल, अनुराग घीड़िया समेत समाज के गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी