बिजली संकट की घड़ी में चोरों ने बदला ट्रेंड, इंवर्टर और बैटरी की कर रहें चोरी

चोरी गई बैटरी, इंवर्टर और सामान की कीमत पांच लाख से ऊपर बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:48 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:48 AM (IST)
बिजली संकट की घड़ी में चोरों ने बदला ट्रेंड, इंवर्टर और बैटरी की कर रहें चोरी
बिजली संकट की घड़ी में चोरों ने बदला ट्रेंड, इंवर्टर और बैटरी की कर रहें चोरी

निरसा, जेएनएन। अभूतपूर्व बिजली संकट के दौर में धनबाद कोयलांचल में चोरी का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जेवरात और रुपये-पैसे से ज्यादा चोरों की नजर इंवर्टर और बैटरी पर। वह इंवर्टर और बैटरी दुकान को निशाना बना रहे हैं। बिजली संकट के कारण चोरों को चोरी की इन सामानों के ग्राहक भी मिल जाते हैं।

जिले के निरसा थाना क्षेत्र में एनएच टू पर एक्सिस और फेडरल बैंक के बीच स्थित बैटरी की दो दुकानों को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। फैयाज अहमद शनिवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर वे अपने घर विद्यासागर कॉलोनी चले गए। रविवार की सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान में चार्ज के लिए रखे गए 10 पीस बैटरी एवं तार गायब है। इसी तरह शमीम अहमद की बैटरी एवं इनवर्टर में भी चोरी हुई। रविवार की सुबह दुकान आया तो देखा कि शटर टूटा हुआ है तथा दुकान के अंदर सारा सामान तितर-बितर था। दुकान से 35 पीस नई बैटरी, 26 पीस शिकायत वाली बैटरी गायब है। दोनों दुकान से चोरी गई बैटरी, इंवर्टर और सामान की कीमत पांच लाख से ऊपर बताई जा रही है। इस संबंध में निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी