झुंड से बिछड़े हाथी ने टुंडी के पर्वतपुर में मचाया उत्पात

संवाद सहयोगी टुंडी झुंड से बिछड़े हाथी के उत्पात से टुंडी में पहाड़ी की तराई पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:17 PM (IST)
झुंड से बिछड़े हाथी ने टुंडी के पर्वतपुर में मचाया उत्पात
झुंड से बिछड़े हाथी ने टुंडी के पर्वतपुर में मचाया उत्पात

संवाद सहयोगी, टुंडी : झुंड से बिछड़े हाथी के उत्पात से टुंडी में पहाड़ी की तराई पर बसे ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। यह हाथी पहाड़ी तराई के विभिन्न गांव में उत्पात मचा रहा है। रविवार को रातभर इसने दक्षिणी टुंडी के बेगनोरिया पंचायत स्थित पर्वतपुर गांव में उत्पात मचाया। इस दौरान एक आदिवासी ग्रामीण का घर तोड़ दिया। लगभग एक दर्जन किसानों का धान खाते हुए पैरों तले कुचल डाला। रविवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास हाथी पश्चिमी टुंडी से पहाड़ लांघकर दक्षिणी टुंडी के बेगनोरिया पंचायत स्थित पर्वतपुर गांव आ धमका। उस समय बिजली नहीं थी और झमाझम बारिश भी हो रही थी जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। हाथी शिवलाल किस्कु का घर तोड़ते हुए अन्य कई घरों में रखी सामग्रियों को खा गया। दीवार टूट जाने से घर में ढककर रखें दो दर्जन मुर्गा व मुर्गियां दबकर मर गई। भागने के क्रम में परिवार के दो बच्चे बबलू व सोनिया हाथी के नजदीक अंधेरे में पहुंच गए। हाथी ने उन्हें बगैर नुकसान पहुंचाए जोर से चिघाड़ मारा जिससे बच्चे दीवार किनारे होकर भाग निकले। इस दौरान हाथी ने बड़े चाव से चावल व धान खाते हुए घर की सामग्रियों को तितर-बितर कर दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तोपचांची रेंज के वन अधिकारियों को दी। बावजूद वन अधिकारियों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए मशाल जलाकर हाथी को भगाया। इस क्रम में पर्वतपुर गांव के सुरेश किस्कु, शनिचर मुर्मू, सीताराम किस्कु, गुरदयाल किस्कु, मनेश्वर किस्कू के खेत की खड़ी घान फसल को खाया और पैरों तले कुचल डाला। इतने देर तक उत्पात मचाने के बावजूद तोपचांची रेंज से ग्रामीणों की कोई मदद नहीं मिली। ग्रामीणों ने किरासन तेल से मशाल जलाकर हाथी को खदेड़ पहाड़ पर चढ़ाया। लगातार हाथी के उत्पात पर आजसू केंद्रीय सदस्य हलधर महतो ने डीएफओ से कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रभावित परिवारों को तत्काल सरकारी सहायता देने की मांग की है। साथ ही झुंड से बिछड़े हाथी को स्पेशल मशालची टीम बुलाकर खदेड़ने का आग्रह किया है। बताते चलें कि इस हाथी ने शनिवार को खटजोरी गांव में यशोदा नामक महिला का हाथ सूंड़ से उखाड़ दिया था और मनियाडीह व मछियारा गांव में कई दुकानदारों का भारी नुकसान पहुंचाया था।

chat bot
आपका साथी