मेढ़ा मौजा में विस्थापन से पहले हो पुनर्वास

निरसा निरसा अंचल के मैथन अंतर्गत मेढ़ा मौजा के गरीबों को विस्थापन से पहले पुनर्वास की व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:10 PM (IST)
मेढ़ा मौजा में विस्थापन से पहले हो पुनर्वास
मेढ़ा मौजा में विस्थापन से पहले हो पुनर्वास

निरसा : निरसा अंचल के मैथन अंतर्गत मेढ़ा मौजा के गरीबों को विस्थापन से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की मांग को लेकर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निरसा सीओ एमएन मंसूरी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि मेढ़ा मौजा के गैर आबाद भूमि में दर्जनों गरीब परिवार 30-40 वर्षों से निवास करते आ रहे हैं। इन लोगों के पास अपनी जमीन व घर नहीं है। दैनिक मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उक्त जमीन को आइआइटी आइएसएम धनबाद को स्थानांतरित कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से ये लोग घर विहीन हो जाएंगे। वर्तमान समय में सरकार द्वारा घर विहीन लोगों को पीएम आवास के साथ शौचालय बनाकर मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन इस मामले में मेढ़ा मौजा रह रहे लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर ही विस्थापित किया जाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। आइआइटी आइएसएम का भवन बनना चाहिए। लेकिन वहां रह रहे लोगों को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। अंचलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनकी बातों को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखेंगे। वरीय पदाधिकारियों का दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री दीपा दास, चिरकुंडा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, संजय सिंह, दीपक तिवारी, मुन्ना शर्मा, शीला देवी, वीरेंद्र कुमार, बंदना देवी, देवंती देवी, राहुल शर्मा, चंदा देवी, ओम प्रकाश शर्मा, फूलन बीबी, गुड़िया देवी, बेनो पाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी