टिकट लेकर पहुंचे प्रत्याशियों का समर्थकों ने किया स्वागत

धनबाद धनबाद से भाजपा के प्रत्याशी राज सिन्हा व सिंदरी प्रत्याशी इंद्रजीत महतो मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:06 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:17 AM (IST)
टिकट लेकर पहुंचे प्रत्याशियों का समर्थकों ने किया स्वागत
टिकट लेकर पहुंचे प्रत्याशियों का समर्थकों ने किया स्वागत

धनबाद : धनबाद से भाजपा के प्रत्याशी राज सिन्हा व सिंदरी प्रत्याशी इंद्रजीत महतो मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे। कार्यकर्ताओं राज सिन्हा व इंद्रजीत महतो का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कायदे कानून को भी ताक पर रख दिया। तकरीबन एक घंटे तक स्टेशन परिसर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की गिरफ्त में रहा। झंडे-बैनर व ढोल-नगाड़े के साथ प्लेटफाम पर पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रत्याशियों के बाहर निकलने पर जमकर आतिशबाजी की गई। प्रत्याशी की नजर में चढ़ने के लिए, उन्हें माला पहनाने व गुलदस्ता सौंपने के लिए सभी उतावले हो रहे थे। सेल्फी लेनेवालों की आपाधापी के कारण प्रत्याशी काफी धीमी गति स्टेशन से बाहर आ रहे थे और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। आतिशबाजी के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी बम भी फोड़े।

स्टेशन परिसर से निकलकर प्रत्याशियों ने बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की। बिनोद बिहारी महतो, डॉ. भीमराव आंबेडकर, रणधीर प्रसाद वर्मा, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद सहित भाजपा जिला कार्यालय के रास्ते में आनेवाली हर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इंद्रजीत महतो जहां खुली जीप में वहीं राज सिन्हा स्कार्पियो से भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। वहां इन दोनों का स्वागत किया गया।

स्वागत करनेवालों में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, अजय त्रिवेदी, संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, अमलेश सिंह, मुकेश पाडे, निर्मल प्रधान, प्रितपाल सिंह अजमानी, सुरेश महतो, ललन मिश्रा, दिलीप सिंह, अभिमन्यु कुमार, चंद्रशेखर मुन्ना, पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, पप्पू साव, रमा सिन्हा, रीता प्रसाद, रुमकी दत्ता, अमरजीत कुमार, राणा सिंह, जयंत चौधरी, पप्पू गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, मौसम सिंह, उमेश सिंह, रामजी मिश्रा, प्रभात सिन्हा, अनिल सिन्हा, प्रमोद प्रसाद, रवि सिन्हा, धीरज तिवारी, मनीष पाडे शामिल थे।

------------

टिकट वाले का स्वागत करने पहुंचे सैंकड़ों बेटिकट

- भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण धनबाद स्टेशन का महिला हेल्पलाइन बूथ क्षतिग्रस्त

- अत्यधिक भीड़ के बाद भी रेलवे सुरक्षा बल गायब, इंस्पेक्टर बोले मैं छुट्टी पर

मजेदार बात यह रही कि टिकट मिलने वालों का स्वागत करने पहुंचे सभी बेटिकट थे। किसी ने भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीदा था। स्वागत के दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गई जिससे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बना महिला हेल्पलाइन बूथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर सैंकड़ों की भीड़ के बाद भी सुरक्षा बंदोबस्त नहीं किया गया था। रेलवे सुरक्षा बल के न तो अधिकारी न ही कोई जवान दिखे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने छुट्टी पर होने की बात कही।

chat bot
आपका साथी