राजधानी एक्सप्रेस में असम के यात्री के प्राण पखेरू उड़े

भिवानीवाला कानपुर से हावड़ा जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 11:52 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 12:06 PM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस में असम के यात्री के प्राण पखेरू उड़े
राजधानी एक्सप्रेस में असम के यात्री के प्राण पखेरू उड़े

जागरण संवाददाता, धनबाद : नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस के एचबी-2 कोच में यात्री का शव पड़ा था और उसे नीचे उतारने वाला कर्मचारी गैरहाजिर था। इस वजह से ट्रेन लगभग आधे घंटे तक धनबाद में खड़ी रही। बाद में रेल पुलिस और डॉक्टर की मौजूदगी में शव उतारा गया और तब ट्रेन रवाना हुई। घटना शुक्रवार सुबह की है।

राजधानी एक्सप्रेस से कानपुर से हावड़ा जा रहे बुजुर्ग यात्री जी भिवानीवाला की सीट से नीचे गिरने से मौत हो गयी। सहयात्रियों के अनुसार, उनके सीने में तेज दर्द उठा जिससे वह नीचे गिर गये और उसके बाद नहीं उठे। ट्रेन की स्कार्ट पार्टी ने तड़के 5.10 पर धनबाद के रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर रेल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जहां डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मोबाइल मिला है, पर लॉक होने के कारण उनसे जुड़ी विस्तृत जानकारी हीं मिल सकी है। पहचान पत्र के अनुसार वह असम निवासी बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी