धनबाद होकर चलेंगी दुरंतो, पूर्वा समेत जसीडीह-पटना रूट की कई ट्रेनें, धनबाद-पटना इंटरसिटी में 20 फरवरी को बदलाव
Dhanbad News बिहार के किउल लक्खीराय और शेखपुरा के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का असर अगले कई दिनों तक रेल सेवाओं पर पड़ेगा। रेलवे ने इसे लेकर जसीडीह-पटना होकर चलने वाली कई ट्रेनों को धनबाद गोमो व गया होकर चलाने की घोषणा की है।

धनबाद, जागरण संवाददाता: बिहार के किउल, लखीसराय और शेखपुरा के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का असर अगले कई दिनों तक रेल सेवाओं पर पड़ेगा।
रेलवे ने इसे लेकर जसीडीह- पटना होकर चलने वाली कई ट्रेनों को धनबाद, गोमो व गया होकर चलाने की घोषणा की है।
धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ यहां से खुलने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस भी जसीडीह के बदले गोमो व गया होकर पटना जाएगी। दूसरी कई ट्रेनें अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी। यात्रा शुरू करने से ट्रेनों से जुड़े अपडेट लेना बेहतर होगा।
प्रभावित होनेवाली ट्रेनें
- 20 फरवरी को टाटा से खुलने वाली 18185 टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जसीडीह, गोड्डा होकर चलेगी।
- 21 फरवरी को गोड्डा से खुलने वाली 18186 गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोड्डा, जसीडीह होकर चलेगी।
- 19 फरवरी को गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग गोड्डा व जसीडीह होकर चलेगी।
- 20 व 21 को हावड़ा से खुलने वाली 12303 हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस जसीडीह-पटना के बदले आसनसो, धनबाद, गया व डीडीयू होकर चलेगी।
- 20 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस जसीडीह-पटना के बदले आसनसोल, धनबाद, गया व डीडीयू होकर चलेगी।
- 19 फरवरी को जसीडीह से खुलने वाली 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित किउल, मोकामा, पटना व गया होकर चलेगी।
- 20 फरवरी को धनबाद से खुलने वाली 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस जसीडीह-झाझा के बदले धनबाद से गोमो, पारसनाथ व गया होकर चलेगी।
- 20 फरवरी को पटना से खुलने वाली 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस झाझा, जसीडीह के बदले गया, पारसनाथ, गोमो होकर धनबाद आएगी।
- 18 फरवरी को एसएमवीबी बेंगलूरू से खुलने वाली 12253 एसएमवीबी बेंगलूरू-भागलपुर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग बर्द्धमान, रामपुरहाट व साहिबगंज होकर चलेगी।
- 20 फरवरी को गोड्डा से खुलने वाली 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रतनपुर, मुंगेर ब्रिज, बरौनी बाईपास व मोकामा होकर चलेगी।
- 19 से 21 फरवरी तक 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस अभयपुर से चलेगी।
- 18 से 20 फरवरी तक 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर तक जाएगी।
- 19 से 21 तक 13424 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ भागलपुर से।
- 19 से 21 फरवरी तक 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस मोकामा तक चलेगी।
- 19 से 21 फरवरी तक 13208 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस मोकामा से चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।