Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धनबाद होकर चलेंगी दुरंतो, पूर्वा समेत जसीडीह-पटना रूट की कई ट्रेनें, धनबाद-पटना इंटरसिटी में 20 फरवरी को बदलाव

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 10:44 PM (IST)

    Dhanbad News बिहार के किउल लक्खीराय और शेखपुरा के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का असर अगले कई दिनों तक रेल सेवाओं पर पड़ेगा। रेलवे ने इसे लेकर जसीडीह-पटना होकर चलने वाली कई ट्रेनों को धनबाद गोमो व गया होकर चलाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    बिहार के किउल, लक्खीराय-शेखपुरा के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का असर कई दिनों तक रेल सेवाओं पर पड़ेगा।

    धनबाद, जागरण संवाददाता: बिहार के किउल, लखीसराय और शेखपुरा के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का असर अगले कई दिनों तक रेल सेवाओं पर पड़ेगा।

    रेलवे ने इसे लेकर जसीडीह- पटना होकर चलने वाली कई ट्रेनों को धनबाद, गोमो व गया होकर चलाने की घोषणा की है।

    धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ यहां से खुलने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस भी जसीडीह के बदले गोमो व गया होकर पटना जाएगी। दूसरी कई ट्रेनें अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी। यात्रा शुरू करने से ट्रेनों से जुड़े अपडेट लेना बेहतर होगा।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     प्रभावित होनेवाली ट्रेनें 

    - 20 फरवरी को टाटा से खुलने वाली 18185 टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जसीडीह, गोड्डा होकर चलेगी। 

    - 21 फरवरी को गोड्डा से खुलने वाली 18186 गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोड्डा, जसीडीह होकर चलेगी।

    - 19 फरवरी को गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग गोड्डा व  जसीडीह होकर चलेगी। 

    - 20 व 21 को हावड़ा से खुलने वाली 12303 हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस जसीडीह-पटना के बदले आसनसो, धनबाद, गया व डीडीयू होकर चलेगी। 

    - 20 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस जसीडीह-पटना के बदले आसनसोल, धनबाद, गया व डीडीयू होकर चलेगी। 

    - 19 फरवरी को जसीडीह से खुलने वाली 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित किउल, मोकामा, पटना व गया होकर चलेगी। 

    - 20 फरवरी को धनबाद से खुलने वाली 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस जसीडीह-झाझा के बदले धनबाद से गोमो, पारसनाथ व गया होकर चलेगी। 

    - 20 फरवरी को पटना से खुलने वाली 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस झाझा, जसीडीह के बदले गया, पारसनाथ, गोमो होकर धनबाद आएगी। 

    - 18 फरवरी को एसएमवीबी बेंगलूरू से खुलने वाली 12253 एसएमवीबी बेंगलूरू-भागलपुर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग बर्द्धमान, रामपुरहाट व साहिबगंज होकर चलेगी।

    - 20 फरवरी को गोड्डा से खुलने वाली 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रतनपुर, मुंगेर ब्रिज, बरौनी बाईपास व मोकामा होकर चलेगी। 

    - 19 से 21 फरवरी तक 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस अभयपुर से चलेगी।

    - 18 से 20 फरवरी तक 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर तक जाएगी।

    - 19 से 21 तक 13424 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ भागलपुर से।

    - 19 से 21 फरवरी तक 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस मोकामा तक चलेगी।

    - 19 से 21 फरवरी तक 13208 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस मोकामा से चलेगी।