प्रखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे भू-स्वामी

बाघमारा अंचल कार्यालय द्वारा कार्यो में लेटलतीफी से तंग आकर बाघमारा बाजार निवासी मंटू साव व श्यामडीह निवासी उस्मान अंसारी सपरिवार प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। मंटू का कहना है कि डुमरा मौजा स्थित जमीन मापी का आवेदन दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 05:23 PM (IST)
प्रखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे भू-स्वामी
प्रखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे भू-स्वामी

संवाद सहयोगी, बाघमारा : अंचल कार्यालय द्वारा कार्यो में लेटलतीफी से तंग आकर बाघमारा बाजार निवासी मंटू साव व श्यामडीह निवासी उस्मान अंसारी सपरिवार प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। मंटू का कहना है कि डुमरा मौजा स्थित जमीन मापी का आवेदन दिया था। जिस पर विभागीय अमिन पेकु टुडू ने जून 2021 में उक्त जमीन मापी की, लेकिन भू-स्वामी की मापी संबंधित रिपोर्ट झारखंड सरकार के पोर्टल में अपलोड नहीं किया और ना ही रिपोर्ट उनको दिया गया है। जबकि इसके लिए कई बार अंचलाधिकारी से लिखित व मौखिक आग्रह कर चुके हैं। इसी तरह श्यामडीह निवासी उस्मान अंसारी गोपालपुर मौजा स्थित जमीन, जिसे दूसरे रैयत से 10 वर्ष पूर्व खरीदा था। उस जमीन का आनलाइन स्टेट्स में पुराने रैयत का ही नाम अंकित है। इसमें सुधार के लिए पिछले वर्ष नवंबर में ही अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है, जो अब तक अंचल कार्यालय में ही लंबित है। दोनों आंदोलनकारी का कहना है कि अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मी अपनी मनमानी करते हैं। जमीन की मापी या सुधार के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। अगर उनके अनुसार कार्य नहीं किया जाता है तो सर्वर खराब रहने का बहाना बनाकर महीनों तक आवेदक को दौड़ाते हैं। ग्राम स्वराज अभियान के संस्थापक जगत महतो ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। आम लोगों को जमीन संबंधी कार्य करवाने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि दोनों भू-स्वामी की समस्या पर पहल नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी