JAC Board Result Issue: बूंदाबादी के बाद भी कम नहीं हुआ छात्रों का उत्‍साह; छात्रों पर फ‍िर हुआ लाठीचार्ज, एक का फटा स‍िर

भजयुमो के रामगढ़ जिला प्रभारी अभिषेक सिंह का लाठीचार्ज में सिर फट गया है। एक छात्रा भी घायल हुई है। इसके बाद भाजयुमो व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के सामने बैठकर धरना शुरू कर दिया। इसी बीच एसएसपी का काफिला पहुंचा

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 01:25 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 01:52 PM (IST)
JAC Board Result Issue: बूंदाबादी के बाद भी कम नहीं हुआ छात्रों का उत्‍साह;  छात्रों पर फ‍िर हुआ लाठीचार्ज, एक का फटा स‍िर
उपायुक्त कार्यालय के सामने बैठकर धरना शुरू कर दिया। इसी बीच एसएसपी का काफिला पहुंचा। (अम‍ित स‍िन्‍हा)

जागरण संवाददाता, धनबाद:  भजयुमो के रामगढ़ जिला प्रभारी अभिषेक सिंह का लाठीचार्ज में सिर फट गया है। एक छात्रा भी घायल हुई है। इसके बाद भाजयुमो व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के सामने बैठकर धरना शुरू कर दिया। इसी बीच एसएसपी का काफिला पहुंचा और छात्रों में उसे घेर लिया। पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने लगे। रणधीर वर्मा चौक की गहमागहमी अब उपायुक्त कार्यालय पहुंच चुकी है। छात्र और भाजयुमो कार्यकर्ता सड़क पर लेट चुके हैं। ट्रैफिक जाम हो चुका है। पुलिस उन्हें हटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस बल की संख्या बढ़ गई है। प्रशासन के अधिकारी भी जाम में फंसे हुए हैं। वह ना तो उपायुक्त कार्यालय जा पा रहे हैं, ना ही वहां से निकल पा रहे हैं। दोनों ही तरफ अधिकारी वाहनों में बैठे हुए हैं और पुलिस फोर्स बुलाई गई है। फिर से शक्ति प्रयोग की आशंका दिख रही है।

लाठीचार्ज से भाजयूमो कार्यकता का फटा स‍िर। (अम‍ित स‍िन्‍हा)

आंदोलनकारियों का आरोप है के उन्हें एसडीओ ने ही वार्ता के लिए बुलाया और फिर लाठीचार्ज करवा लिया। वह एसडीओ की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

बूंदाबांदी बारिश में भी छात्रों का प्रदर्शन नम नहीं

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर शनिवार को रणधीर वर्मा चौक को बीजेपी नेता कार्यकर्ता तथा छात्रों में चारों ओर से सड़क जाम कर दिया। आवागमन बाधित रही। सभी ने एक आवाज में कर रहे जिला प्रशासन मुर्दाबाद होश में आओ-होश में आओ, झारखंड सरकार हाय हाय आदि के नारे लगाएंं जा रहे है। जिस प्रकार समय व्यतीत होता जा रहा है बीजेपी कार्यकर्ताओं व छात्रों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्रों पर इस तरह लाठियांं चार्ज की गई बेहद दुखद है। इस पर पुतला दहन भी किया गया। और बताया गया कि ये छात्राएं जिस पर लाठीचार्ज की गई तथा घंटों थाने में बंद किए गए यह कोई अपराधी नहीं थे। वे लोग सिर्फ आए हुए मंत्री और उपायुक्त से मिलकर वार्ता करना चाहते थे। लेकिन छात्र छात्राओं को घसीट घसीट कर सड़कों पर लाठीचार्ज की गई। इस दौरान कई छात्राएं घायल भी हो गए जो अस्पताल में इस वक्त इलाजरत है। इसके बाद बूंदाबांदी बारिश में भी छात्रों का प्रदर्शन नम नहीं हुआ, जारी रहा। 

chat bot
आपका साथी