क्षेत्रीय अभियंता ने दिया आवास मरम्मत का आश्वासन

अलकडीहा : लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को जमसं बच्चा गुट के प्रतिनिधियों व असैनिक अधिकारी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 12:20 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 12:20 PM (IST)
क्षेत्रीय अभियंता ने दिया आवास मरम्मत का आश्वासन
क्षेत्रीय अभियंता ने दिया आवास मरम्मत का आश्वासन

अलकडीहा : लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को जमसं बच्चा गुट के प्रतिनिधियों व असैनिक अधिकारी के बीच श्रमिकों के जर्जर आवासों की मरम्मत व जल संकट को दूर करने के लिए वार्ता हुई। वार्ता में प्रतिनिधियों ने कहा की मानसून दस्तक दे दी है। लेकिन अभी तक प्रबंधन ने जल संकट दूर करने, श्रमिकों के जर्जर आवासों की मरम्मत की पहल नहीं की है। श्रमिकों को काफी परेशानी हो रही है। जियलगोरा में असैनिक विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी को लेकर आपसी तनाव है। क्षेत्रीय असैनिक अभियंता बीएम कुमार ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों का यथाशीघ्र समाधान कराने प्रयास किया जायेगा। वार्ता में एपीएम डीके भगत ने श्रमिकों की पदोन्नति के मामले के समाधान की बात कही। मालूम हो कि इन मुद्दों को लेकर बच्चा गुट के समर्थकों ने पिछले दिनों अधिकारियों पर एक यूनियन को प्रश्रय देने का आरोप लगाकर क्षेत्रीय कार्यालय में हंगामा भी किया था। मौके पर असैनिक अधिकारी दिलीप दास, जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष उमाशंकर शाही, मृणालकांत ¨सह, समरजीत ¨सह, एसके तिवारी, धनंजय ¨सह, राजू यादव, बंटी ¨सह, जितेंद्र ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी