Dainik Jagran impact: भुखमरी के कगार पर मुनीलाल, हाई कोर्ट ने धनबाद डीसी से मांगा जवाब

मुनीलाल के अंगूठे का निशान बायोमेट्रिक मशीन से मैच नहीं करने के कारण डीलर ने राशन देना बंद कर दिया है। राशन नहीं मिलने से मुनीलाल भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 09:01 AM (IST)
Dainik Jagran impact: भुखमरी के कगार पर मुनीलाल, हाई कोर्ट ने धनबाद डीसी से मांगा जवाब
Dainik Jagran impact: भुखमरी के कगार पर मुनीलाल, हाई कोर्ट ने धनबाद डीसी से मांगा जवाब

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad District के बाघमारा प्रखंड के अंगारपथरा लोडिंग धौड़ा निवासी 85 वर्षीय मुनिलाल यादव की भूख से मरणासन्न स्थिति पर Jharkhand High court  ने लिया संज्ञान। इस मामले में जस्टिस एचसी मिश्रा व जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने धनबाद के उपायुक्त से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
मुनीलाल के अंगूठे का निशान बायोमेट्रिक मशीन से मैच नहीं करने के कारण डीलर ने राशन देना बंद कर दिया है। राशन नहीं मिलने से मुनीलाल भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इस बाबत दैनिक जागरण में बुधवार को रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद अधिवक्ता यशवर्धन सहाय ने हाई कोर्ट के सामने मामले उठाया। हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए धनबाद डीसी से जवाब मांगा है।


यह भी पढ़ें-सिस्टम की उलटबांसी... मिटी हाथ की लकीर तो डीलर ने छीना मुनीलाल का निवाला


सिस्टम की उलटबांसी के कारण मुनीलाल को अनाज नहीं मिल रहा है और वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। स्थिति यह है कि अनाज के अभाव में वह कब दम तोड़ देंगे, यह किसी को पता नहीं। लेकिन इसके बावजूद सिस्टम को उनकी चिंता नहीं। कोई उन्हें कभी देखने नहीं आता। उनके पास लाल कार्ड तो है पर अंगूठा इतना घिस चुका है कि दो साल से राशन नहीं मिल रहा है। अंगूठा घिसने के कारण वे बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाते जिस कारण उन्हें सरकारी राशन नहीं मिल रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी