ढाई लाख के चक्कर में मार डाली गई थी विधवा, घर में मिले थे मात्र दस हजार

भौंरा भौंरा ओपी क्षेत्र में 28 मई को आठ नंबर निवासी 50 वर्षीय विधवा गुलशन खातून का नर कंक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:16 PM (IST)
ढाई लाख के चक्कर में मार डाली गई थी विधवा, घर में मिले थे मात्र दस हजार
ढाई लाख के चक्कर में मार डाली गई थी विधवा, घर में मिले थे मात्र दस हजार

भौंरा : भौंरा ओपी क्षेत्र में 28 मई को आठ नंबर निवासी 50 वर्षीय विधवा गुलशन खातून का नर कंकाल पुलिस ने बरामद किया था। महिला की हत्या कर शव को आठ नंबर बंद परियोजना में फेंक दिया गया था। लगभग डेढ़ माह से मामले में छानबीन कर रही भौंरा पुलिस ने गुरुवार की देर रात भौंरा से राजा अंसारी को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में राजा ने कहा कि मंगल ठाकुर, राज अंसारी उर्फ ताजुद्दीन ने योजना बनाकर सात लोगों के साथ महिला की हत्या की थी। मामले में पुलिस ने राजा के अलावा रवि उर्फ आकाश कुमार, सनी कुमार रजक, बबलू कुमार मुर्मू, गोलू उर्फ अजहरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया। सिदरी के डीएसपी एके सिन्हा ने प्रेस वार्ता में कहा कि ताज अंसारी उर्फ ताजुद्दीन ने एक योजना बनाकर महिला के शौच जाने के समय गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इन लोगों को जानकारी मिली थी कि गुलशन के पास दो से ढाई लाख रुपये नकद हैं। लेकिन महिला की हत्या के बाद आरोपितों को मृतक के घर से मात्र 10 हजार रुपये ही मिले। पुलिस जब पांचों लोगों से पूछताछ कर रही थी तो ओपी गेट के बाहर आरोपितों के परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। ओपी परिसर में जैसे ही डीएसपी ने प्रेस वार्ता शुरू की। आरोपितों की परिजन महिलाएं ईट- पत्थर लेकर भौंरा ओपी प्रभारी कालिका राम के खिलाफ झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते रहे। हंगामा के बीच डीएसपी प्रभारी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। पुलिस ने सभी आरोपितों को पिछले दरवाजे से पैदल निकालकर चासनाला सीएचसी में मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया। डीएसपी ने कहा कि ताजुद्दीन व मंगल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी