कम अंक दिए जाने को लेकर टाटा डीएवी में 12वीं के छात्रों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी सिजुआ सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम में कम अंक दिए जाने का आरोप लगाते हुए बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:09 PM (IST)
कम अंक दिए जाने को लेकर टाटा डीएवी में 12वीं के छात्रों ने किया हंगामा
कम अंक दिए जाने को लेकर टाटा डीएवी में 12वीं के छात्रों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, सिजुआ: सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम में कम अंक दिए जाने का आरोप लगाते हुए बारहवीं के छात्रों ने सोमवार को टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में हंगामा किया। 15 छात्रों के साथ उनके अभिभावक स्कूल पहुंचे थे। वे परीक्षा इंचार्ज डीके झा एवं हुसैन के कक्ष में गए और अंक देने में मनमानीपूर्ण तरीका अपनाने का आरोप लगाने लगे। छात्रों का कहना था कि पढ़ाई के अनुरूप जिसको अधिक अंक मिलना चाहिए उसे कम और कम अंक पाने वालों को अधिक अंक दिया गया है। यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। हंगामा की सूचना पाकर प्रभारी प्राचार्य एके सिंह वहां पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। तीन घंटे तक हंगामा होने के बाद प्राचार्य ने कम व अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी और इसे बोर्ड में भेजने का भरोसा दिया। इसके छात्र व अभिभावक अपने-अपने घर गए।

----------------

बच्चे और अधिक अंक मिलने की बात कह रहे थे। सीबीएस ई बोर्ड के नियमानुसार सभी को अंक दिया गया है।

एके सिंह, प्राचार्य, टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ

chat bot
आपका साथी