Railway Union Election: ट्रैकमैनों पर डोरे डाल रही यूनियनों पर ईसीआरकेयू का सर्जिकल स्‍ट्राइक, बनाया अध्‍यक्ष

रेलवे में ट्रैकमैन की बड़ी संख्‍या है। धनबाद मंडल में काम करने वाले ट्रैकमैन हजारों की संख्‍या में हैं। दूसरी यूनियन ट्रैकमैन को अपने साथ जोड़कर चुनावी गणित तैयार कर रही थी। इस बीच ईसीआरकेयू ने सर्जिकल स्‍ट्राइक कर दिया।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 02:52 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 02:52 PM (IST)
Railway Union Election: ट्रैकमैनों पर डोरे डाल रही यूनियनों पर ईसीआरकेयू का सर्जिकल स्‍ट्राइक, बनाया अध्‍यक्ष
सम्मेलन में मंचासीन ईसीकेआरयू के पदाधिकारी ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। रेलवे में यूनियन मान्‍यता चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है। पर इसे लेकर यूनियनों ने अभी से ही फि‍ल्डिंग शुरू कर दी है। पहले जहां धनबाद रेल मंडल में ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की महिला विंग को सक्रिय किया गया और अलग-अलग विभागों की महिलाओं को जिम्‍मेदारी सौंपी गई। अब युवाओं की नई टीम तैयार की गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि रेल पटरी पर पसीना बहाने वाले ट्रैकमैन को अध्‍यक्ष की कमान सौंपी गई है। साथ ही अन्‍य कई पदों पर भी ट्रैकमैन को पदाधिकारी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

धनबाद रेल मंडल में हजारों की सख्या में ट्रैकमैन

रेलवे में ट्रैकमैन की बड़ी संख्‍या है। धनबाद मंडल में काम करने वाले ट्रैकमैन हजारों की संख्‍या में हैं। दूसरी यूनियन ट्रैकमैन को अपने साथ जोड़कर चुनावी गणित तैयार कर रही थी। इस बीच ईसीआरकेयू ने सर्जिकल स्‍ट्राइक कर दिया। ट्रैकमैन को अध्‍यक्ष की कमान सौंपने से एक साथ कई निशाने लगाए जा सकेंगे। यूनियन के प्रवक्‍ता एनके खवास ने बताया कि यूनियन की जोनल कमेटी ने युवा शाखा के नए पदाधिकारियों का चयन कर लिस्‍ट जारी कर दी है। युवा कर्मचारियों के आने से संगठन मजबूत होगा।

किसे क्‍या मिली जिम्‍मेदारी अध्यक्ष - रणधीर प्रसाद, ट्रैकमैन, कार्यकारी अध्यक्ष - विश्वजीत मुखर्जी व एएम कुद्दुसी स्टेशन प्रबंधक सिन्द्री ब्लॉक हाल्ट उपाध्यक्ष -  रंजीत कुमार यादव, दिलशाद आलम, इजहार आलम, धीरज कुमार, राकेश रंजन व चंदन कुमार शुक्ला सचिव - सौमेन दत्ता संयुक्त सचिव - विवेक कुमार व अजीत कुमार सहायक सचिव - प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, संकेत कुमार, जीतेंद्र कुमार, एके मेहता, रीतलाल गोप संगठन मंत्री - पंकज दास, सुरेंद्र कुमार चौहान, इरफान, रंजीत कुमार सिंह, रवि कुमार, परमात्मा गोंड, परमेश्वर कुमार, कौशल कुमार, एमआई खान, अजय राम कुमार, कपिल कुमार चंद्रवंशी व एच कुमार कोषाध्यक्ष - नवनीत कुमार

chat bot
आपका साथी