कोविड ने छोटे उद्यमियों को तोड़ी कमर, दोबारा रोजगार खड़ा करने के लिए मिलेंगे ढेरों टिप्स

धनबाद द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) धनबाद शाखा के लिए शनिवार का दिन खास होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 05:54 PM (IST)
कोविड ने छोटे उद्यमियों को तोड़ी कमर, दोबारा रोजगार खड़ा करने के लिए मिलेंगे ढेरों टिप्स
कोविड ने छोटे उद्यमियों को तोड़ी कमर, दोबारा रोजगार खड़ा करने के लिए मिलेंगे ढेरों टिप्स

धनबाद : द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) धनबाद शाखा के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होगा। आइसीएआइ की 70वीं और आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संस्था की ओर से उद्यमी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। लगभग एक वर्ष के लंबे अंतराल के बाद उद्यमियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम वर्चुअल न होकर फिजिकल किया जा रहा है। न्यू मार्केट बैंक मोड़ के आइसीएआइ भवन में दिन में साढ़े 11 से दोपहर दो बजे तक यह कार्यक्रम होगा। यह पूरी तरह से निश्शुल्क है। इसका विषय राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से उद्यमियों को प्रोत्साहन, समर्थन और सब्सिडी रखा गया है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के सासंद पीएन सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक राज सिन्हा और अतिथियों में आइसीएआइ के अध्यक्ष सीए नीलेश गुप्ता एवं आइसीएआइ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सोमानी उपस्थिति रहेंगे। विषय आधारित मुख्य वक्ता के तौर पर एमएसएमई शाखा धनबाद से सुजीत कुमार एवं ईओडीबी प्रबंधक आदित्य चौधरी होंगे। कोविड का सबसे अधिक असर छोटे कारोबार और उद्यमियों पर पड़ा है। ऐसे छोटे कारोबारियों के लिए केंद्र सरकार ने सब्सिडी के साथ राहत पैकेज घोषित किया है। इसके बाद बाद भी छोटे कारोबारी अपने पांव पर खड़े नहीं हो पा रहे हैं। इसका कारण यह है कि इन्हें तमाम योजनाओं की जानकारी नहीं है। इन पर बातों पर विस्तार से शनिवार को कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी। कई अहम जानकारी दी जाएगी। आयोजन की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी