Dhanbad Coronavirus News Update : साइबर थाना का इंस्पेक्टर पॉजिटिव, अब तक कोरोना ने 64 की ली जान

41 संक्रमित मरीज मिले। वहीं भूली के एक अधेड़ की मौत के बाद पॉजिटिव मिले। वहीं एसएसपी आवास का एक कर्मी और साइबर थाना के एक इंस्पेक्टर भी संक्रमित मिले। धनबाद शहर में 22 संक्रमित पाए गए हैं। पुराना बाजार में तीन मरीज फिर मिले हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 09:00 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update : साइबर थाना का इंस्पेक्टर पॉजिटिव, अब तक कोरोना ने 64 की ली जान
आरएटी स्पेशल अभियान के तहत कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में कोरोना का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिले में अब तक लगभग 5203 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि अभी तक 4556 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को हरा चुके हैं। दुखद यह है कि 64 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई है। लगभग 583 एक्टिव मरीज हैं।  शनिवार को जिले में 41 संक्रमित मरीज मिले। वहीं भूली के एक अधेड़ की मौत के बाद पॉजिटिव मिले। वहीं एसएसपी आवास का एक कर्मी और साइबर थाना के एक इंस्पेक्टर भी संक्रमित मिले। धनबाद शहर में 22 संक्रमित पाए गए हैं। पुराना बाजार में तीन मरीज फिर मिले हैं। 

यहां मिले मरीज

धनबाद : मुनीडीह 2, पुराना बाजार 3, गांधी नगर 1, हीरापुर 2, कोला कुसमा 1, धैया 1, बैंक मोड़ 2, एसएसपी कार्यालय क्वार्टर 1, कोयला नगर 1, मटकुरिया 1, पुलिस लाइन 1, पांडरपाला 1, श्याम भवन 1, पुटकी 2, भूली 1। 

झरिया : बस्ताकोला 1, पाथरडीह 1

बलियापुर : मुकुंदा 5

बाघमारा : निचितपुर 1

टुंडी : पतजोरी मनियाडीह 1, कोल्हर 1, कटनिया 1

गोविदंपुर बाजार में 2

निरसा बाजार में 1

अन्य - 4

chat bot
आपका साथी