ट्रेन से गिरकर पाथरडीह के युवक की मौत

पाथरडीह के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:38 AM (IST)
ट्रेन से गिरकर पाथरडीह के युवक की मौत
ट्रेन से गिरकर पाथरडीह के युवक की मौत

संवाद सहयोगी, चासनाला : पाथरडीह कोल वाशरी निवासी व आटा चक्की संचालक अमर पांडेय के तीसरे व छोटे पुत्र 19 वर्षीय आदर्श पांडेय उर्फ डब्बू सोमवार को धनबाद-बाकुड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन में सफर के दौरान थूकने के क्रम में रखितपुर व पहाड़ीगोड़ा स्टेशन के बीच में गिर गया। उसके सिर पर गम्भीर चोट आई। उसके साथियों व जीआरपी पुलिस ने पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। साथियों का कहना है कि अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना से पाथरडीह कोल वाशरी कॉलोनी में मातम पसरा है।  बताते हैं कि आदर्श सोमवार को मित्र चंदन तिवारी और चेतन बाउरी के साथ निजी काम से धनबाद जा रहा था। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित सिदरी ब्लॉक हाल्ट स्टेशन से धनबाद-बाकुड़ा मेमू ट्रेन में सभी सवार हुए। रखितपुर व पहाड़ीगोड़ा स्टेशन के बीच जब ट्रेन पहुंची तो ट्रेन के गेट पर आकर आदर्श थूकने गया। इस दौरान अनियंत्रित होकर वह अचानक नीचे जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आदर्श के नीचे गिरने की बात ट्रेन में सफर कर रहे कुछ युवकों ने उनके दोस्तों को दी। दोस्तों ने तत्काल आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई। इसके बाद आदर्श को खोजा। वह एक नाले में गिरा मिला। उसके सिर से काफी खून बह रहा था। पुत्र की मौत से पिता अमर व परिजन रो रोकर बेहाल हैं। एक माह पूर्व लगा था करंट

पिता ने कहा कि एक माह पूर्व आदर्श को 33 हजार वोल्ट बिजली का झटका लगा था। इसके बाद घर में बेटे के जीवनरक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप कराया था। परंतु ट्रेन से थूकना उसके लिए काल बन गया। आदर्श की मां कृष्णा पांडेय व बहन बिसु पैतृक गांव उत्तर प्रदेश बनारस के शिवपुर में है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सभी धनबाद के लिए चल पड़े हैं। शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी