Jharkhand : पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने 3.70 लाख लूटे, आसपास के घरों में भी बाहर से जड़ दिए थे ताले

पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने सीएसपी संचालक के घर से 3.70 लाख रुपए लूट लिए। घटना की शिकायत पर अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:24 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 11:26 AM (IST)
Jharkhand : पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने 3.70 लाख लूटे, आसपास के घरों में भी बाहर से जड़ दिए थे ताले
Jharkhand : पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने 3.70 लाख लूटे, आसपास के घरों में भी बाहर से जड़ दिए थे ताले

देवघर, जेएनएन। जिले के पत्थरडाह थाना अंतर्गत समलापुर गांव में सोमवार की रात करीब 1:30 बजे पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने सीएसपी संचालक इकरामुल अंसारी के घर से 3.70 लाख रुपए लूट लिए। घटना के संबंध में बताया कि आठ-दस की संख्या में आए अपराधियों ने एकरामुल के घर पहुंचकर उसके नाम से उसे बुलाया। अपराधियों ने बताया कि वे पुलिस वाले हैं और एक मामले की जांच के सिलसिले में आए हुए हैं। सभी वर्दी पहने हुए थे। इस कारण घर वालों को धोखा हो गया। उन्हें लगा सही में पुलिस आई है।

इसके बाद घर के लोगों ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही बदमाश घर के अंदर घुसे और छानबीन करने लगे। वे पैसे की तलाश कर रहे थे। पैसा की तलाश करते देख घर के लोगों को शक हुआ और उन लोगों ने बदमाशों का विरोध किया। इस पर डकैतों ने हथियार के बल पर घरवालों को कब्जे में ले लिया। इकरामुल, व उसके चाचा जाकिर अंसारी के साथ मारपीट की गई। दोनों को बांध दिया और फिर घर का कोना-कोना छानने लगे। इस दौरान बदमाशों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया।

करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट करने के बाद घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर बदमाश सुमो गोल्ड गाड़ी से भाग निकले। बदमाशों ने आसपास के घरों में भी ताला लगा दिया था, ताकि कोई अपने घर से बाहर निकलकर ना आ सके। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जाती है। वे हिंदी में बात कर रहे थे। जिस तरह से उन लोगों ने इकरामुल का नाम लिया, उससे लगता है वे  उसे पहले से जानते थे। अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी