घर और अपार्टमेंट में ही बनाया छठ घाट

धनबाद : लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ छठ घाटों की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 08:41 PM (IST)
घर और अपार्टमेंट में ही बनाया छठ घाट
घर और अपार्टमेंट में ही बनाया छठ घाट

धनबाद : लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ छठ घाटों की सफाई और सजाने का काम हो रहा है। आस्था और विश्वास के महापर्व 'छठ' की महिमा ऐसी है कि ये न केवल देश बल्कि विदेशों में भी प्रचलित है। भीड़भाड़ से बचने और जिन्हें तालाब के पानी से एलर्जी है, ऐसे लोग अब बढ़-चढ़कर छतों और अपने घर के अंदर ही कुंड बनाकर छठ कर रहे हैं। यही वजह है कि शहर में कई अपार्टमेंट्स या घरों में लोग अब छत पर ही घेरा बनाकर छठ करने लगे हैं। लोगों का मानना है कि छत पर अपने पूरे परिवार के साथ बिना किसी परेशानी और डर छठ व्रत पूरा हो जाता है। शहर के तीन दर्जन से अधिक अपार्टमेंट और टाउनशिप में छठ को लेकर अस्थाई तालाब का निर्माण किया गया है।

मंगलवार को पहला अ‌र्घ्य है। धैया स्थित अभिनेश विक्रम सिंह ने अपने घर के परिसर में स्थित गार्डन में ही बड़ा से कुंड बना दिया है। पंडित क्लीनिक रोड बरटांड़ स्थित मुक्तेश्वरी अपार्टमेंट में रहनेवालों ने अपार्टमेंट की छत पर अ‌र्घ्य देने की व्यवस्था की है। यहा एक छोटा सा तालाब बनाया गया है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि रानीबाध और अन्य तालाबों में काफी भीड़ रहती है, पानी भी गंदा है जबकि छठ में स्वच्छता का विशेष महत्व है। गंदे पानी में अ‌र्घ्य देने की जगह हमलोगों ने छत पर ही छोटा सा तालाब बनवा लिया है। सरायढेला स्थित वीर कुंवर सिंह नगर के पार्क में ही छोटा सा तालाब बनवाया गया है। प्लास्टिक लगाकर टैंकर से साफ पानी भरवाने की व्यवस्थ की जा रही है। छठ के बाद इसे ठीक कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी