चिरकुंडा में दो नॉन बैं¨कग कंपनी के सील कार्यालय खोलकर सीबीआइ ने जब्त किए कागजात

संस, चिरकुंडा : हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ रांची की टीम ने बुधवार सुबह चिरकुंडा स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 07:59 PM (IST)
चिरकुंडा में दो नॉन बैं¨कग कंपनी के सील कार्यालय खोलकर सीबीआइ ने जब्त किए कागजात
चिरकुंडा में दो नॉन बैं¨कग कंपनी के सील कार्यालय खोलकर सीबीआइ ने जब्त किए कागजात

संस, चिरकुंडा : हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ रांची की टीम ने बुधवार सुबह चिरकुंडा सरसापहाड़ी स्थित नरेश जायसवाल के मकान में वर्षो से बंद पड़े दो नन बैंकिग कंपनी शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज व विश्वामित्र इंडिया परिवार के सील कार्यालय का ताला खोलकर सारे कागजात जब्त कर लिए। कमरे से बरामद अन्य सामान मकान मालिक को सिपुर्द कर दिया। सीबीआइ के इस कार्रवाई में चिरकुंडा पुलिस भी साथ थी।

सीबीआइ टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार चिरकुंडा थाने में दर्ज मामले का अनुसंधान सीबीआइ को दी गई है। सीबीआई ने इस संबध में कांड संख्या आरसी 81 ( एस) ईओडब्ल्यूआर 2017 में दर्ज किया। उसके बाद से इस कांड का अनुसंधान कर रही है। इसी के तहत शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज व विश्वामित्र इंडिया परिवार के कार्यालयों की छानबीन की गई है।

लोगों से कहा कि उक्त नॉन बैकिग कंपनी के निवेशक को अगर कोई शिकायत है तो वे सीबीआइ रांची कार्यालय के फोन नं 0651-2360061 पर संपर्क कर सकते हैं। कहा कि नॉन बैं¨कग कंपनी के जो अभिकर्ता थे वे भी संपर्क कर सकते हैं। टीम में सीबीआइ रांची के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ¨सह, सुशील कुमार गुप्ता, दंडाधिकारी चंद्रजीत ¨सह, पूनम कश्यप के अलावे चिरकुंडा थाना प्रभारी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, एएसआइ नीरज यादव, प्रमोद ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी