बिहार जा रही थी कार, अचानक इंजन में धधक उठी आग... बोनट खोलते ही मौके पर मच गई लूट

Jharkhand Crime News झारखंड के धनबाद से बिहार जा रही एक कार के इंजन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। परंतु कार का बोनट खोलते ही लोग हैरान रह गए। इसके बाद मौके पर लूट मच गई। ऐसे में पुलिस को पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा।

By Ramjee Yadav Edited By: Yogesh Sahu Publish:Fri, 08 Mar 2024 02:36 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2024 02:36 PM (IST)
बिहार जा रही थी कार, अचानक इंजन में धधक उठी आग... बोनट खोलते ही मौके पर मच गई लूट
बिहार जा रही थी कार, अचानक इंजन में धधक उठी आग... बोनट खोलते ही मौके पर मच गई लूट

HighLights

  • मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग को किया काबू
  • स्थानीय लोगों ने लूट लीं शराब की बोतलें

जागरण संवाददाता, निरसा (धनबाद)। Jharkhand Crime News : पश्चिम बंगाल से मारुति आर्टिका कार के बोनट में शराब लेकर बिहार जा रही कार के इंजन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए जब कार का बोनट खोला तो माजरा समझ में आया।

भीड़ का फायदा उठाकर कार में सवार तीनों लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने कार को जब्त कर निरसा थाना ले गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

धनबाद की ओर जा रही थी कार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रही कार संख्या बीआर 01एचक्यू 9704 के इंजन से धुआं निकल रहा था। हम लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो चालक ने कार को निरसा चौक के समीप किनारे लगाया।

कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें दो पुरुष एवं एक महिला थी। वे लोग कार से उतरे तो स्थानीय लोगों ने दौड़कर इंजन पर पानी डाला। परंतु कार के इंजन से धुआं उठ रहा था।

उसके बाद कार के बोनट को खोला गया तो इंजन के चारों तरफ अंग्रेजी शराब की बोतल भरी हुई थीं। स्थानीय लोग माजरा समझते तब तक कार में सवार तीनों लोग भीड़ का फायदा उठाकर भीड़ में शामिल होकर भागने में सफल रहे।

लोगों में मची शराब लूटने की होड़

स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को बुझा दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसे जो हाथ लगा वह लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों का मानना है कि इंजन गर्म होने के कारण शराब की कोई बोतल फूट गई होगी। इसके कारण शराब बोतल से निकाली होगी तथा आग लग गई होगी।

सूचना पाकर पहुंची निरसा पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें

स्पेनिश महिला सामूहिक दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट ने झारखंड सरकार को लगाई फटकार, पूछ लिया ये बड़ा सवाल

Cyber Crime News: साइबर ठगी के पैसे से खरीदते महंगे मोबाइल, सस्ती दर पर बेचने का करते थे धंधा; पुलिस ने धर दबोचा

chat bot
आपका साथी