चिरकुंडा में बाइक चोर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ा

चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित तीन नंबर चढ़ाई के समीप काली मंदिर गली में रविवार शाम एक बाइक चोर पकड़ा गया। दो बाइक की चोरी कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ा। भागने के दौरान एक चोर पकड़ा गया जबकि दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 09:14 PM (IST)
चिरकुंडा में बाइक चोर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ा
चिरकुंडा में बाइक चोर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ा

चिरकुंडा : चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित तीन नंबर चढ़ाई के समीप काली मंदिर गली में रविवार शाम एक बाइक चोर पकड़ा गया। दो बाइक की चोरी कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ा। भागने के दौरान एक चोर पकड़ा गया जबकि दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस पहुंची। इसके बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है काली मंदिर के बगल वाली गली में रहने वाले राजेंद्र गोप अपनी स्पलेंडर प्लस डब्ल्यूबी 38 डब्ल्यू-3083 व रामू गोराई डब्ल्यूबी 38 जे-3739 नंबर स्पलेंडर अपने घर के बाहर खड़ाकर अंदर गए थे। जैसे ही बाहर आए तो बाइक वहां से गायब थी। गली में ही लोगों ने हल्ला किया कि दो बाइक की चोर लेकर भाग रहे हैं। इसके बाद लोगों ने खदेड़कर दोनों मोटरसाइकिल चोर को पकड़ना चाहा। एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया व दूसरा चोर भागने मे सफल हो गया। पकड़े गए चोर ने पुलिस को अपना नाम राजू बाउरी बताया। वह कालीमंडा मुंडाधौड़ा का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह साइकिल लेकर आया था। तीन नंबर चढ़ाई पर साइकिल लगाकर चोरी करने गया था। उसके साथ दो अन्य साथी भी थे। पुलिस ने बताया कि तीनों मिलकर कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी