तोपचांची में बिजली की बदहाल व्यवस्था पर आजसू ने फूंका जीएम का पुतला

तोपचांची: बिजली की लचर व्यवस्था के विरोध में आजसू किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सुभाष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 10:44 PM (IST)
तोपचांची में बिजली की बदहाल व्यवस्था पर आजसू ने फूंका जीएम का पुतला
तोपचांची में बिजली की बदहाल व्यवस्था पर आजसू ने फूंका जीएम का पुतला

तोपचांची: बिजली की लचर व्यवस्था के विरोध में आजसू किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सुभाष चौक के पास विद्युत महाप्रबंधक पुतला दहन का किया। रंगरीटाड से सुभाष चौक, गोमो रोड तथा तोपचांची बाजार का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक जुलूस पहुंची। सदानंद महतो ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को 24 घंटे बिजली देने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर तोपचांची में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सरकार लगातार बिजली बिल में वृद्धि कर रही है, लेकिन उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। तोपचांची प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में बिजली 24 घंटे नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी 5 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद कर चुकी है। प्रखंड के सभी जगहों से जर्जर तार को बदला जाए,.रोड क्रॉ¨सग में सभी जगह जाली लगाने, ट्रांसफार्मरों में एबी स्वीच, गेंदनावाडीह के नाम से नया फीडर चालू करने तथा 33 हजार को राजगंज से जोड़ा जाय। इन मांगों को जबतक पूरा नही किया जाएगा पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। अनिल कुमार बावरी, अमर भारती, धीरेंद्र राम, ताराचंद महतो, इरशाद खान, विवेक भगत, दिवाकर दास, कुणाल दास, खुर्शीद आलम समेत कई थे।

chat bot
आपका साथी