मैथन: नपं की दुकानों की हुई सरकारी डाक

चिरकुंडा : चिरकुंडा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में नगर पंचायत की आठ दुकान की सरकारी डाक अध्यक्ष डबलू

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 07:46 PM (IST)
मैथन: नपं की दुकानों की हुई सरकारी डाक

चिरकुंडा : चिरकुंडा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में नगर पंचायत की आठ दुकान की सरकारी डाक अध्यक्ष डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष वरुण दे व कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में हुई। दुकान संख्या 1 व 4 की बोली सबसे ज्यादा रही। नगर पंचायत ने सभी दुकान की सरकारी डाक 50 हजार निर्धारित की थी। दुकान संख्या एक को कृतिवास झा ने सबसे अधिक 3 लाख 25 हजार की डाक बोलकर लिया। दुकान संख्या 4 को संजीव गोराई ने 2 लाख 60 हजार की बोली लगाकर लिया। अन्य दुकानों को निर्धारित दर से कुछ अधिक की बोली पर ले लिया गया। दुकान संख्या दो के लिए विश्वजीत कर्मकार ने 51 हजार, और पांच के लिए दयामय बनर्जी ने 51 हजार की बोली लगाई। दुकान संख्या 3 के लिए भजन बाउरी ने 51 हजार 100 की बोली लगाई। दुकान संख्या 6 को सुनीता देवी ने 51 हजार की बोली लगाकर लिया। दुकान संख्या 7 को जीतेश शर्मा ने 50 हजार 800 की बोली में लिया। दुकान संख्या 8 नंदू बाउरी को 50 हजार 800 में मिली। विकास रंजन, अमित चौधरी, झंटू कांजीलाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी