पंसस की बैठक में उठा महिला की धमकी का मुद्दा

पूर्वी टुंडी : प्रखंड कार्यालय लटानी में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख विमल मर

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 10:23 PM (IST)
पंसस की बैठक में उठा महिला की धमकी का मुद्दा

पूर्वी टुंडी : प्रखंड कार्यालय लटानी में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख विमल मरांडी की उपस्थिति में हंगामेदार रही। शौचालय निर्माण को लेकर रघुनाथपुर पंचायत समिति सदस्य को एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला की धमकी का मुद्दा छाया रहा। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं शिक्षा विभाग के अलावा अन्य किसी विभाग के अधिकारी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी भी जिला में बैठक के कारण नहीं आये। रघुनाथपुर पंचायत के समिति सदस्य प्रदीप बास्की ने कहा कि पंचायत में शौचालय निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं है। निरीक्षण के बाद कार्य बंद करने का आदेश जल सहिया को दे दिया गया है। मामले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी एक महिला शैला प्रवीण ने पंसस को फोन कर कहा कि शौचालय निर्माण का निरीक्षण करने वाले आप कौन हो। कार्य में बाधा डालने पर बुरे परिणाम की धमकी दी गई। इस मुद्दे पर सभी प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। अविलंब प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में एक बैठक बुला महिला पर उचित कार्रवाई कराने का निर्णय लिया गया। रामपुर पंचायत के सदस्य गोपाल रजक ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को चापाकल मरम्मत के लिए फोन करते हैं वह रिसीव नहीं किया जाता है। न ही वे बैठक में उपस्थित होते हैं। इसको लेकर उनसे स्पष्टीकरण देने की मांग की गई। साथ ही रामपुर विद्यालय एवं जामडीहा विद्यालय में खराब चापाकल मरम्मत का निर्णय लिया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन, पशुपालन विभाग से सुजाता मुखर्जी, कृषि विभाग से प्रखंड कृषि पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद, विधायक प्रतिनिधि सुमिता दास, पूर्णिमा मैयराईन, सावित्री सोरेन, दलाली दॉ थे।

chat bot
आपका साथी