बन गयी बात, अब हड़ताल नहीं करेंगे सफाई कर्मी

संवाद सूत्र मधुपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता के बीच बुधवार को दैनिक सफाई क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 10:58 PM (IST)
बन गयी बात, अब हड़ताल नहीं करेंगे सफाई कर्मी
बन गयी बात, अब हड़ताल नहीं करेंगे सफाई कर्मी

संवाद सूत्र, मधुपुर: नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता के बीच बुधवार को दैनिक सफाई कर्मी हड़ताल समाप्त करते हुए अपने काम पर लौट आए। लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के राज्य सचिव संजय मंडल के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से वार्ता की गई। जिसमें दैनिक सफाई कर्मियों की कई मांग पर सहमति बनी व कई की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर दैनिक सफाई कर्मियों ने कहा कि कई वर्षों से नगर परिषद में दैनिक मजदूरी पर सफाई का काम करते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के समय शहर में सफाई कार्य किया। वर्तमान में डोर टू डोर कचरा उठाने वाली कंपनी ने उनलोगों को काम पर रखा। मगर संवेदक के द्वारा अपने कार्यालय में उनकी हाजिरी ली जाने लगी। समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है । कर्मियों का कहना था कि उनकी हाजिरी नगर परिषद कार्यालय में ही की जाए और उनका भुगतान नगर परिषद कार्यालय से ही हो तभी जाकर वे लोग काम पर लौटेंगे। अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा। नगर परिषद के द्वारा इन मांगों पर विचार करते हैं वार्ता में दोनों के बीच सहमति बनी। मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, वॉर्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, विशम्भर मिश्रा, सफाई कर्मी बिनोद हांड़ी, अजीत, अकबर, शनाउल, प्रकाश, अजय, कुंदन, दिनेश, आकाश, ओम प्रकाश, आदि कर्मी मौजूद थे। बताया जाता है कि नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मीे विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिनों से हड़ताल पर चले गए थे। अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। दैनिक सफाई कर्मियों के द्वारा हड़ताल पर चले जाने से डोर टू डोर कचरा उठा काम बंद हो गया था ।

क्या कहते हैं कार्यपालकपदाधिकारी :

कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाली कंपनी को सफाई कर्मी नगर परिषद के द्वारा मुहैया कराया गया है। उनका मानदेय भुगतान नगर परिषद कार्यालय से होगा। मजदूरों का मामला हल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी