सभी राज्यों के भक्तों के लिए खुले बाबा मंदिर

संवाद सूत्र देवघर केसरवानी आश्रम में बाबा मंदिर क्षेत्र के खुदरा दुकानदार संघ की बैठक ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:59 PM (IST)
सभी राज्यों के भक्तों के लिए खुले बाबा मंदिर
सभी राज्यों के भक्तों के लिए खुले बाबा मंदिर

संवाद सूत्र, देवघर : केसरवानी आश्रम में बाबा मंदिर क्षेत्र के खुदरा दुकानदार संघ की बैठक गुरुवार को हुई। संघ ने सरकार एवं जिला प्रशासन से बाबा मंदिर को पूर्ण रूप से खुलवाने की मांग की। कहा कि सभी राज्यों के भक्तों के लिए बाबा मंदिर खोल देना चाहिए।

मांगों के समर्थन में बाबा मंदिर के आसपास शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा निकाली। संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने की व्यवस्था पूर्व की तरह है। केवल झारखंड के 200 श्रद्धालुओं को ई पास से पूजा कराई जा रही है। इससे मंदिर पर आश्रित सभी वर्ग के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। बैठक में दुकानदार संघ के सभी पदाधिकारी सदस्य एवं मंदिर क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी