जोनल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट में जामताड़ा ने दिखाई ताकत

प्रतियोगिता में देवघर गोड्डा और जामताड़ा के बालक और बालिका वर्ग के छह टीमों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:34 AM (IST)
जोनल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट में जामताड़ा ने दिखाई ताकत
जोनल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट में जामताड़ा ने दिखाई ताकत

संवाद सहयोगी, जसीडीह (देवघर) : जसीडीह समीप को कुमैठा स्टेडियम में जोनल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को हुई। उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता में देवघर, गोड्डा और जामताड़ा के बालक और बालिका वर्ग के छह टीमों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग का पहला मैच देवघर और जामताड़ा के बीच खेला गया जिसमें जामताड़ा की टीम ने देवघर को 1-0 से हराया। बालिका वर्ग में मुकाबला देवघर और जामताड़ा के बीच हुआ। जामताड़ा ने देवघर को 3-1 के अंतर से पराजित किया।

तीसरा मैच बालक वर्ग में गोड्डा और जामताड़ा के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। बालक वर्ग के पांचवा मैच गोड्डा और देवघर के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 गोल कर बराबरी पर रहीं। टूर्नामेंट के लीग मैच में बालिका वर्ग में जामताड़ा तीन अंक लेकर पहले, गोड्डा टीम दो अंक लेकर दूसरे और देवघर बालक टीम एक अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर श्याम कुमार झा अंजुलिश तिर्की रजनिश कुमार राहुल कुमार सद्दाम हुसैन छोटू उदास सूरज बाउड़ी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी