नवनियुक्त 56 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

तीन जून को काउंसिलिग में चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 06:35 AM (IST)
नवनियुक्त 56 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
नवनियुक्त 56 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता, देवघर: तीन जून को काउंसिलिग में चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। डीएसई कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी व जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। कहा कि शिक्षक, राष्ट्र निर्माता होते हैं, नौनिहालों का भविष्य शिक्षकों के कंधों पर ही होता है। इसलिए नवनियुक्त शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। इस दौरान कुल 56 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें वर्ग एक से पांच में पारा कोटि में 11 तथा गैर पारा कोटि में 40 जबकि वर्ग छह से आठ में पारा कोटि में एक व गैर पारा कोटि में चार शिक्षकों का नियुक्ति पत्र दिया गया।

बताते चलें कि वर्ग एक से पांच में पारा कोटि में 122, गैर पारा कोटि में 126, वर्ग छह से आठ में पारा में 18 तथा गैर पारा में 15 पद रिक्त हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद व एकल विद्यालय को आधार कर नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया है।

chat bot
आपका साथी