सड़क निर्माण में अनियमितता को ले प्रदर्शन

चितरा: कोयलांचल में जमुआ सगरभंगा मालोडीह जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लेकिन निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST)
सड़क निर्माण में अनियमितता को ले प्रदर्शन
सड़क निर्माण में अनियमितता को ले प्रदर्शन

चितरा: कोयलांचल में जमुआ सगरभंगा मालोडीह जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लेकिन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों के शिकायत पर संवेदक द्वारा अनियमितता दूर करने के बजाय उनका माखौल उड़ाया जा रहा है। इससे आक्रोशित पोखरिया गांववासियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर जांच की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि 4.36 करोड़ की लागत से निर्माणधीन सड़क में अनियमितता पर ग्रामीण आक्रोशित हैं। वरुण महतो, अजीत महतो, विद्याधर पांडेय, वार्ड सदस्य सुबली देवी, गणेश महतो समेत दर्जनभर से अधिक लोग कहते हैं कि पथ के पीसीसीकरण व गार्ड वाल निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है। निर्धारित मोटाई से तीन इंच कम ढलाई की गई है। इतना ही नहीं सड़क में पूर्व का खराब मेटल अलग नहीं किया गया। साथ ही जो मेटल डाला जा रहा है वह मानक के अनुरूप नहीं है। सड़क निर्माण आसानी से नहीं होता है। निर्माण के नाम पर महज लूट हो तो सड़क की गुणवत्ता किस स्तर की होगी, इसका आकलन सहज ही किया जा सकता है। संवेदक निताय ¨सह का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है वह कार्य की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करते हैं।

chat bot
आपका साथी