युवकों की रिहाई को ग्रामीणों ने घेरा थाना

मोहनपुर (देवघर) : थाना क्षेत्र के रूपायडीह गांव निवासी ¨पटू यादव हत्या कांड के सिलसिले मे पुलिस ने इ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 01:02 AM (IST)
युवकों की रिहाई को ग्रामीणों ने घेरा थाना
युवकों की रिहाई को ग्रामीणों ने घेरा थाना

मोहनपुर (देवघर) : थाना क्षेत्र के रूपायडीह गांव निवासी ¨पटू यादव हत्या कांड के सिलसिले मे पुलिस ने इसी गांव के चार युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके विरोध में शुक्रवार को सैंकड़ों ग्रामीणों ने थाना घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए युवकों को तत्काल छोड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा पकड़ा गए चारों युवक निर्दोष हैं और उन्हें तत्काल छोड़ दिया जाए। स्थिति को गंभीर होता देख भारी संख्या मे पुलिस बल को थाना गेट व परिसर में तैनात कर दिया गया। इन पुलिस कर्मियों ने विरोध कर रहे लोगों को थाना के अन्दर प्रवेश करने से रोका। मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर आरके सिन्हा, पूर्व जिप सदस्य भूतनाथ यादव, मुखिया रंजीत यादव, किरण मोदी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। एसडीपीओ ने लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष को जेल नही भेजा जाएगा। उन्होंने मामले के अनुसंधान में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का गहराई से जांच किया जाएगा और उम्मीद है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन हो जाएगा। उधर पुलिस ने पूछताछ के बाद पकड़े गए चार युवकों में से तीन को पीआर बांड भरने के बाद छोड़ दिया। जानकारी हो कि बीते 14 अप्रैल को रूपायडीह निवासी ¨पटू यादव की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया था। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।

chat bot
आपका साथी