बारिश- तेज हवा से बिजली व्यवस्था ठप

शनिवार से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। बारिश के बीच तेज हवा से न केवल आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 01:35 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 01:35 AM (IST)
बारिश- तेज हवा से बिजली व्यवस्था ठप

शनिवार से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। बारिश के बीच तेज हवा से न केवल आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया बल्कि विद्युत व्यवस्था भी तहस-नहस हो गई। श्रावणी मेला में लोगों ने 24 घंटे बिजली की उम्मीद लगाई थी, लेकिन दूसरे दिन भी इस उम्मीद को झटका लगा और बारिश व हवा में पोल व तार टूटने से कई फीडरों से घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही तो कई इलाके पूरी रात अंधेरे में रहे। कहना गलत नहीं होगा कि चाहे जितनी व्यवस्था कर ली जाए प्रकृति के तांडव के आगे सब बेकार हो जाता है। इसमें विभाग को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। तिवारी चौक पर पेड़ गिरने से 11 हजार का तार जबकि नंदन पहाड़ के समीप पंडाल की चपेट में आने से तार टूट गया। जसीडीह से नवाडीह विद्युत लाइन में पांच पोल जबकि सत्संग में दीवार गिरने से एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। डाबरग्राम ग्रिड से मधुपुर 33 हजार विद्युत लाइन में डीपी टूट जाने से पूरा क्षेत्र रात से ही अंधेरे में डूब गया। दोपहर 1 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी। हालांकि देवघर कॉलेज व डाबरग्राम सब स्टेशन के विभिन्न फीडरों को दोपहर 12 बजे तक चालू कर दिया गया था, लेकिन कुंडा फीडर सहित कई इलाकों में देर शाम तक आपूर्ति बहाल की गई।

वर्जन

बारिश-हवा के कारण पेड़, पंडाल व दीवार की चपेट में आने से कई जगह पोल व विद्युत तार टूट गए। इसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही तथा एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ। हालांकि पदाधिकारी व कर्मियों की मुस्तैदी से तकरीबन सभी फीडरों से आपूर्ति बहाल कर दी गई।

गोपाल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत डिवीजन, देवघर

chat bot
आपका साथी