दांत की देखभाल की जानकारी दी

देवघर : रेड रोज स्कूल में सोमवार को दंत रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा आठ से बारहव

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 01:03 AM (IST)
दांत की देखभाल की जानकारी दी

देवघर : रेड रोज स्कूल में सोमवार को दंत रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा आठ से बारहवीं तक के करीब 200 छात्र-छात्राओं की दांतों की जांच की गयी। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित प्रसाद ने बताया कि ज्यादातर बच्चों के मसूड़े में संक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि ये दांतों की सफाई ठीक से नहीं करने के कारण होता है। इस कारण जरूरी है कि सुबह व रात को सोने से पहले दांतों को साफ करना जरूरी है। खाना के बाद कुल्ला करने से फायदा होगा। कुछ छात्रों को दवा व सलाह भी दी गई। डॉ. निक्की स्वेता व डॉ. शिवानी मिश्रा भी मौजूद थीं। मंगलवार को विद्यालय के शिक्षकों के दांतों की जांच होगी।

chat bot
आपका साथी