सरकारी जमीन पर निर्माण से आक्रोश

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 01:02 AM (IST)
सरकारी जमीन पर निर्माण से आक्रोश

जसीडीह : जमीन घोटाले की जांच सीबीआइ द्वारा किए जाने के बावजूद यहां इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी जमीन की छीनाझपटी कोई नई बात नहीं है। यहां के नावाडीह पंचायत मुख्यालय परिसर के पास की जमीन को एक संवेदक द्वारा हड़पी जा रही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सारे अधिकारी लोकसभा चुनाव में उलझे हुए हैं। इसका लाभ उठाकर संवेदक सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर भवन निर्माण करा रहा है। ग्रामीणों में इससे आक्रोश देखा जा रहा है। इनका कहना है कि अगर मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी