करंट लगने से दो पशुओं की मौत

11 ह•ार विद्युत तार के संपर्क में आने से दो पशु की मौत फोटो गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारिसाखी गांव निवासी दर्शनी यादव के दो दुधारू पशु की मौत 11 ह•ार विद्युत तार के संपर्क में आने से रविवार को हो गया। बताया जाता है कि पशु बारिसाखी के कट पुलिया जंगल के समीप चारा चल रहा था। इसी क्रम में जंगल में 11 ह•ार विद्युत तार टूट कर जमीन पडा हुआ था। जिस के संपर्क में आने से दोनों पशुओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पशुओं की मौत होने से किसान दर्शनी यादव काफी दुखी हैं। बताया जाता है कि दर्शनी यादव काफी गरीब परिवार से आते हैं।पशुओं की मौत के बाद इनके घर में मातम छाई हुई है।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व अंचल अधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत सहायता की गुहार लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:26 PM (IST)
करंट लगने से दो पशुओं की मौत
करंट लगने से दो पशुओं की मौत

गिद्धौर : थाना क्षेत्र के बारिसाखी गांव निवासी दर्शनी यादव के दो दुधारू पशुओं की मौत 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के संपर्क में आने से रविवार को हो गई। बताया जाता है कि पशु बारिसाखी के कट पुलिया जंगल के समीप चारा चर रहे थे। इसी क्रम में तार टूटकर गिर गया। जिसके संपर्क में आने से दोनों पशुओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पशुओं की मौत से किसान दर्शनी यादव दुखी हैं। बताया जाता है कि यादव काफी गरीब परिवार से आते हैं। पशुओं की मौत के बाद उनके घर में मातम छाया हुआ है।

chat bot
आपका साथी