रैयतों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति पर चर्चा करें

भद्रकाली मंदिर के रैयत मुआवजा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के द्वार गुहार लगाई है। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये हुई सीधी बातचीत में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह को निर्देश दिया है कि रैयतों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि यदि अवश्यकता पड़ी, तो वह स्वयं इटखोरी आएंगे। मंदिर परिसर में 31 एकड़ जमीन रैयती है। रैयती जमीन में मंदिर विकास के लिए कई भवनों का निर्माण हो चुका है। शेष जमीन पर मास्टर का विकास कार्य होना है। रैयतों का कहना है कि मंदिर के विकास के लिए वह जमीन देने को तैयार है। लेकिन भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत उन्हें मुआवजा की राशि दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:54 PM (IST)
रैयतों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति पर चर्चा करें
रैयतों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति पर चर्चा करें

चतरा : भद्रकाली मंदिर के रैयत मुआवजा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये हुई सीधी बातचीत में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह को निर्देश दिया है कि रैयतों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो वह स्वयं इटखोरी आएंगे। मंदिर परिसर में 31 एकड़ जमीन रैयती है। रैयती जमीन में मंदिर विकास के लिए कई भवनों का निर्माण हो चुका है। शेष जमीन पर मास्टर का विकास कार्य होना है। रैयतों का कहना है कि मंदिर के विकास के लिए वह जमीन देने को तैयार है। लेकिन भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत उन्हें मुआवजा की राशि दी जाए। रैयत मुआवजा की मांग को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक फरियाद कर चुके हैं। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वैसे में रैयतों ने इसकी शिकायत जन संवाद में की है। सीधी बातचीत में डीसी के अलावा पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर, उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, सिविल सर्जन डा. एसपी ¨सह, डीएसपी मुख्यालय एवं अन्य सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रें¨सग समाहरणालय स्थित झारनेट में हुई। सीधी बातचीत में आधार से जुड़ा एक अन्य मामला पर भी चर्चा हुई।

chat bot
आपका साथी