योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुंचाने का हो प्रयास

बोकारो : प्रधान सचिव, सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सुनील कुमार वर्णवाल ने सभी जिला जनसंपर्क पदाि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 07:52 PM (IST)
योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुंचाने का हो प्रयास
योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुंचाने का हो प्रयास

बोकारो : प्रधान सचिव, सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सुनील कुमार वर्णवाल ने सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ वीडियो संवाद किया। प्रधान सचिव ने सभी जनसंपर्क पदाधिकारियों से जिले में कार्यो को बढ़ाते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक पंचायतों में दो-दो होर्डिंग लगाना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन तक सरकार की योजनाओं का फ्लैक्स के माध्यम से जानकारी पहुंच सके। उन्होंने एलईडी वाहन को भी रूट चार्ट के अनुसार चलाते हुए प्रतिदिन 12 घंटे सेवा लेने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने जनसंपर्क पदाधिकारियों को जिला प्रशासन की गतिविधियों की जानकारी के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रेस विज्ञप्ति जारी करने की बात कही। साथ ही जिले के विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन जनसंपर्क मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करने को कहा, ताकि राज्य की उपलब्धियों में इसको समाहित किया जा सके। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम, मुख्यमंत्री जनसंवाद के जिला को-ऑर्डिनेटर सुजीत कुमार मुखर्जी, जनसंपर्क विभाग के राकेश रंजन सिन्हा, संतोष कुमार चौरसिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी