निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

संस बोकारो थर्मल (बेरमो) डीवीसी बीटीपीएस में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान मप्रकाश डाला। मौके पर निर्णायक वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) बी लक्ष्मय्या उपनिदेशक ऐ चंद्र तथा हिदी अधिकारी मो. इस्माईल शिक्षक प्रशांत कुमार रमेश कुमार एसके झा बीडी पांडेय बीएन ठाकुर सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 10:39 PM (IST)
निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग
निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

संस, बोकारो थर्मल (बेरमो) :

डीवीसी, बीटीपीएस में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान मंगलवार को दामोदर घाटी निगम प्लस टू उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल में भ्रष्टाचार उन्मूलन में युवाओं की भूमिका एवं कार्य विषयांतर्गत निबंधन लेखन एवं किसे ज्यादा सतर्क रहना चाहिए नागरिक को या सरकार को अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय दामोदर घाटी निगम प्लस टू उच्च विद्यालय, कार्मेल उच्च विद्यालय (हिदी माध्यम), डीवीसी एमई स्कूल तथा संत पॉल माडर्न स्कूल के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा छह व सात एवं कक्षा चार व सात के बच्चों में विभाजित थीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपनिदेशक (सतर्कता) राजकुमार चौधरी ने बच्चों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता के महत्व एवं देश के विकास में विद्यार्थियों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला। मौके पर निर्णायक वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) बी लक्ष्मय्या, उपनिदेशक ऐ चंद्र तथा हिदी अधिकारी मो. इस्माईल, शिक्षक प्रशांत कुमार, रमेश कुमार, एसके झा, बीडी पांडेय, बीएन ठाकुर सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी