बोकारो थर्मल में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में रविवार को आठ दिवसीय लक्ष्मण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 30 Oct 2017 03:01 AM (IST)
बोकारो थर्मल में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
बोकारो थर्मल में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में रविवार को आठ दिवसीय लक्ष्मण कुमार ¨सह मेमोरियल डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। उद्घाटन डीवीसी के स्थानीय प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने दिवंगत लक्ष्मण कुमार ¨सह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल के लिए यह गौरव की बात है कि यहां पहली बार रात्रि में दूधिया रोशनी में फुटबॉल प्रतियोगिता हो रही है। कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है। बावजूद खेल को अनुशासित ढंग से खेलना चाहिए। इसके पूर्व प्रोजेक्ट हेड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को शॉट मारकर खेल आरंभ किया। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय यूथ क्लब की ओर से किया जा रहा है। उद्घाटन मैच एएससी राजदां क्लब पतरातू एवं अजय ¨सह एकेडमी टीम बोकारो स्टील के बीच खेला गया। बतौर रेफरी जस¨वदर ¨सह, सुभाष लोध, उदय मिश्र, सुरेश किस्कू, दिनेश सोरेन, ईश्वरलाल महतो ने योदान दिया। मौके पर आयोजक श्रवण ¨सह, अशोक ¨सह, तारकेश्वर महतो, एन डे, पीके समादार, अनिल तूरी, विजय ¨सह, ए कार्तिक, भोला पॉल, भोला तूरी, कुलदीप प्रजापति आदि थे। उद्घोषक की भूमिका हरपाल ¨सह ऊर्फ पुचकी ने निभाई।

chat bot
आपका साथी