कथारा वाशरी प्लांट की सुरक्षा पर चर्चा

संस, कथारा (बेरमो) : सीसीएल कथारा क्षेत्र की कथारा वाशरी में सेफ्टी कमेटी की बैठक हुइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 08:54 PM (IST)
कथारा वाशरी प्लांट की सुरक्षा पर चर्चा
कथारा वाशरी प्लांट की सुरक्षा पर चर्चा

संस, कथारा (बेरमो) : सीसीएल कथारा क्षेत्र की कथारा वाशरी में सेफ्टी कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तमाम श्रमिक संगठनों के सेफ्टी पदाधिकारी व वाशरी के पदाधिकारी उपस्थित थे। यहां श्रमिक संगठन के लोगों ने कथारा वाशरी प्लांट की सुरक्षा पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि जर्जर भवनों के कारण प्लांट के ऊपरी मंजिला में गार्डवाल का निर्माण सहित बंकर में सुरक्षा का उपाय जल्द नहीं किया गया तो दुर्घटना कभी हो सकती है। सेफ्टी की बैठक हर माह की जाए ताकि सुरक्षा पर विशेष पहल हो सके। उपस्थित सीसीएल के सेफ्टी अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सेफ्टी सदस्यों की मांगों पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कर जल्द निदान करने की पहल की जाएगी। मौके पर सर्वजीत पांडेय, रामबिलास रजवार, दयाल यादव, मिन्हाजुल आबेदीन, एमएन ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी