नियमित बिजली बिल नहीं मिलने से परेशानी

बेरमो : बेरमो अनुमंडल तेनुघाट स्थित शिविर संख्या 1, 2 एवं 3 के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली वि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Oct 2017 03:00 AM (IST)
नियमित बिजली बिल नहीं मिलने से परेशानी
नियमित बिजली बिल नहीं मिलने से परेशानी

बेरमो : बेरमो अनुमंडल तेनुघाट स्थित शिविर संख्या 1, 2 एवं 3 के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की ओर से नियमित रूप से बिजली बिल नहीं भेजा जा रहा है, इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। मालूम हो कि बीते छह माह से बिजली विभाग की ओर न तो मीटर री¨डग ली जा रही है और न ही बिजली बिल ही दिया जा रहा है। बिजली उपभोक्ता परेशान हैं कि बिजली बिल प्रत्येक महीने नहीं अदा करने पर उनपर एक साथ मोटी रकम की अदायगी की जिम्मेदारी आ जाएगी। तेनुघाट शिविर संख्या दो निवासी अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में कई बार बिजली अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन बिल नियमित भेजे जाने की दिशा में विभाग गंभीर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग यदि यहां नियमित बिजली बिल नहीं भेजेगा तो स्थानीय उपभोक्ता गोलबंद होकर सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी