बच्चों ने दिया जल संरक्षण का संदेश

संस, ललपनिया (बेरमो) : डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:53 PM (IST)
बच्चों ने दिया जल संरक्षण का संदेश
बच्चों ने दिया जल संरक्षण का संदेश

संस, ललपनिया (बेरमो) : डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को विद्यालय में जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने लघु नाटक और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर जल संरक्षण का संदेश दिया। कक्षा नवम की कौशिकी कृपा ने जल और स्वच्छता का मानव जीवन के असर पर प्रकाश डाला। वहीं आंचल प्रिया ने जल शुद्धिकरण के तरीके से अवगत कराया। शिक्षिका विभा प्रमाणिक ने निर्देशित नाटक को कौशिकी कृपा, सुरभि कुमारी, शातवी कुमारी, आंचल प्रिया और शुभम कुमार ने प्रस्तुत किया। जबकि नवम की छात्रा जोविया एवं धृति ने अशुद्ध जल को शुद्ध करने की विधि बताई। प्राचार्य उषा राय ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 14 सितंबर को पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न होगा। समापन समारोह में टीटीपीएस के महाप्रबंधक सनातन ¨सह बच्चों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई करेंगे। मौके पर उपप्राचार्य जीपी झा, आरएन राय, एमके ¨सह, आरके ¨सह, आरके चौधरी, संदीप कुमार, कैलाश प्रसाद, एम पाणिग्रही मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी