पिस्तौल के साथ सीआइएसएफ का पूर्व जवान धराया

चंद्रपुरा चंद्रपुरा के डीवीसी आवासीय कालोनी स्थित जुरासिक पार्क डोरमेटरी के समीप गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 12:07 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 12:07 PM (IST)
पिस्तौल के साथ सीआइएसएफ  का पूर्व जवान धराया
पिस्तौल के साथ सीआइएसएफ का पूर्व जवान धराया

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा के डीवीसी आवासीय कालोनी स्थित जुरासिक पार्क डोरमेटरी के समीप गुरुवार की शाम करीब साढे़ चार बजे आपसी विवाद के बाद सीआइएसएफ के पूर्व जवान अरूण कुमार पांडेय को लोडेड पिस्टल व 35 गोलियों के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अरूण के पास जब्त पिस्टल लाइसेंसी है। घटना के संबंध में अरुण को पुलि स के हवाले करने वाले युवकों ने थाने में बताया कि अरूण अपना पिस्टल से लोगों को धमकी दे रहा था। ऐसे में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट भी की। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके भाई प्रमोद पांडेय एवं एक अन्य युवक विशाल कुमार सहित पांच को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि प्रेम नगर पहाड़ी के कुछ युवकों के साथ डोरमेटरी के पास उसकी कहा सुनी हुई उसके बाद यह घटना घटी। थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि जो पिस्तौल बरामद किया गया है वह लाइसेंसी है और वह छह गोलियों से भरा हुआ था। इसके अलावे उसके पास से 35 गोलियों से भरा एक डिब्बा भी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।युवक पकड़ा गया है वह सीआईएसएफ का जवान रहा है। करीब दो साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी है। उसके पास मिला लोडेड पिस्टल गया से निर्गत है । उसका घर गया जिले के वजीरगंज है। पहले पूरा परिवार भंडारीदह सिथत तारमी साईडिंग में रहता था। जिन युवकों ने उसे पुलिस को सौंपा उनका भी पूर्व से आपराधिक रिकार्ड रहा है। इसलिए पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी