'मियां साहब कैसे बाहरी व्यक्ति हैं?' उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी से तुलना कर कही ये बात

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मियां अल्ताफ अहमद को बाहरी कहने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से होकर उत्तरप्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर मियां साहब बाहरी व्यक्ति कैसे हो सकते हैं। अब्दुल्ला ने पूछा कि क्या उन्हें राजौरी-पुंछ अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है?

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Publish:Tue, 02 Apr 2024 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2024 06:58 PM (IST)
'मियां साहब कैसे बाहरी व्यक्ति हैं?' उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी से तुलना कर कही ये बात
'मियां साहब कैसे बाहरी व्यक्ति हैं?' उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी से तुलना कर कही ये बात

HighLights

  • इंडिया ब्लॉक का गठन सिर्फ संविधान की रक्षा के लिए ही हुआ है: उमर अब्दुल्ला
  • भाजपा लद्दाख में चीन की घुसपैठ और अरुणाचल प्रदेश पर चीन द्वारा किए जा रहे दावों पर चुप क्यों है?
  • लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद निर्वाचन क्षेत्र के लिए 'बाहरी' कहा गया

पीटीआई, श्रीनगर। Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि इंडिया ब्लॉक का गठन सिर्फ संविधान की रक्षा के लिए ही हुआ है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम लोग हर हाल में इस देश के संविधान, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए।

उन्होंने कच्छाथिवु टापू श्रीलंका को सौंपे जाने पर विवाद पैदा करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार पूर्वी लद्दाख में चीन की घुसपैठ और अरुणाचल प्रदेश पर चीन द्वारा किए जा रहे दावों पर चुप क्यों है?

मियां अल्ताफ कैसे बाहरी व्यक्ति?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मंगलवार को उन सुझावों का मजाक उड़ाया जिसमें अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद निर्वाचन क्षेत्र के लिए 'बाहरी' कहा गया।

उन्होंने पीएम को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ते हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मियां साहब कैसे बाहरी व्यक्ति हैं? वह उतने ही राजौरी-पुंछ से हैं, जितने यहां (अनंतनाग) या कश्मीर में कहीं और से हैं। 

यह भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान, अनंतनाग-राजौरी सीट से होंगे उम्मीदवार

मियां साहब कश्मीर घाटी से चुनाव लड़ते हैं और आप सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। क्या उन्हें राजौरी-पुंछ अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है? 

मीडिया पर जमकर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री इस दक्षिण कश्मीर लोकसभा क्षेत्र के लिवर-पहलगाम में पार्टी की एक रैली के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी और पीडीपी, जो विपक्षी भारत गुट में भागीदार हैं, के बीच दरार पैदा करने के प्रयासों के लिए मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि आप पीडीपी को हमसे क्यों लड़वा रहे हैं? क्या पीडीपी ने कहीं कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगे? यह आप लोग हैं जो इसे बढ़ावा दे रहे हैं। मैंने दिल्ली में महबूबा मुफ्ती का भाषण सुना, उन्होंने कहा कि फारूक साहब और हम एक साथ हैं और हम हैं।" भारत गठबंधन नहीं तोड़ेंगे। आप हमें लड़ाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर की इस सीट से उम्मीदवार का किया एलान, जी.एम सरूरी लड़ेंगे चुनाव

Jammu Kashmir News: रात के सन्नाटे को चीरते हुए बिजबेहरा में रोड रनवे पर उतरे वायुसेना के युद्धक विमान

chat bot
आपका साथी