Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान, अनंतनाग-राजौरी सीट से होंगे उम्मीदवार

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 05:56 PM (IST)

    Jammu Kashmir Election News डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azaad) अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इस सीट पर चुनाव तीसरे चरण में तारीख 7 मई को होगा। वहीं जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में पांच चरणों में चुनाव होने हैं। बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को उधमपुर सीट पर होगा। बता दें कि गुलाम नबी साल 2022 में कांग्रेस छोड़ चुके हैं।

    Hero Image
    गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

    पीटीआई, श्रीनगर। Lok Sabha election 2024: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (Democratic Progressive Azad Party) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azaad) अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इस सीट पर चुनाव तीसरे चरण में तारीख 7 मई को होगा। वहीं जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में पांच चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को उधमपुर सीट पर होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2022 में छोड़ी थी कांग्रेस

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आजाद ने साल 2022 में कांग्रेस छोड़ दी थी। पार्टी के साथ अपने पांच दशक लंबे जुड़ाव को खत्म करने के बाद उन्होंने अपना खुद का राजनीतिक संगठन-डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) बनाया।

    आजाद के लिए पहला लोकसभा चुनाव

    डीपीएपी (DPAP) नेता ताज मोहिउद्दीन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आज डीपीएपी की कोर कमेटी की बैठक हुई और हमने फैसला किया है कि (पार्टी अध्यक्ष) गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। साल 2014 में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता जितेंद्र सिंह से हारने के बाद आजाद के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव होगा।

    उम्मीदवारों का फैसला उचित समय पर लिया जाएगा

    अल्ताफ बुखारी की अपनी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना पर मोहिउद्दीन ने कहा कि इस मोर्चे पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय की कमी है और बातचीत में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। इसलिए बेहतर होगा कि वे अपना काम करें और हम अपना काम करें। उन्हें किसी भी सूरत में अनंतनाग सीट में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मोहिउद्दीन ने कहा कि कश्मीर में अन्य लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला उचित समय पर किया जाएगा।