जम्मू के दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सभा में कहीं ये 10 बड़ी बातें
Amit Shah केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियां बताने के लिए आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू का दौरा किया। शाह ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान याद करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि आज अगर पश्चिम बंगाल देश के साथे जुड़ा है तो वो श्यामाप्रसाद मुखर्जी के कारण जुड़ा है।

जम्मू और कश्मीर : मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो चुके हैं। अगले साल फिर से चुनाव हैं। नौ वर्षों की उपलब्धियां बताने और अगले साल होने वाले चुनाव के वोट बैंक को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू का दौरा किया। शाह ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद करीब 11 बजे शहर के भगवती नगर में जेडीए मैदान पर रैली में शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पीएम बनेंगे। खबर में जानिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने क्या अहम बातें कही।
अमित शाह ने सभा में कही ये 10 बड़ी बातें
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मुझे एक बार फिर से मंदिरों की नगरी (जम्मू) में आने का मौका मिला है, इसके लिए मैं मां वैष्णों देवी के चरर्णों में प्रणाम कर श्रद्धा व्यक्त करना चाहता हूं।
- उन्होंने आगे कहा कि आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है। हम सब जानते हैं, पूरा देश जानता है कि आज अगर पश्चिम बंगाल देश के साथे जुड़ा है तो वो श्यामाप्रसाद मुखर्जी के कारण जुड़ा है।
- इसके बाद यूनियन मिनिस्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज फिर से एक बार जम्मू कश्मीर अगर भारत के साथ जुड़ा हुआ है और धारा 370 निरस्त हुई है तो इसका एक मात्र कारण श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान और उनका हौंसला और संकल्प है।
- श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी महापुरुष थे। उन्होंने धारा 370 का विरोध किया, जिसके चलते 1953 में देश के उद्योग मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया आज श्यामाप्रसाद जी का बलिदान दिवस है। आज उनकी आत्मा जहां भी होगी, सुकून में होगी क्योंकि 5 Aug 2019 को मोदी जी ने धारा 370को निरस्त कर दिया।
- उन्होंने आगे कहा कि श्यामा और डॉक्टर पंडित प्रेम नाथ दोगरा ने हमारे जम्मू कश्मीर को भारत का मुकुट बनाने के लिए जो योगदान दिया है, उसके लिए पूरा देश हमेशा उनका कर्जदार रहेगा।
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया कि आज जम्मू में 84 करोड़ की लागत से तीन उद्घाटन हुए, जिसमें बख्शीनगर में हॉस्पिटल का निर्माण, ग्रीन स्टेशन का उद्घाटन और डोगरा चौक से केसी चौक तक बड़ी सड़क का उद्घाटन शामिल है। इसके साथ साथ 309 करोड़ की लागत से शिलान्यास भी हुआ है।
- मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। आज जम्मू में गोल्ड कार्ड वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। जम्मू कश्मीर में 97 लाख लोगों को गोल्ड कार्ड का फायदा मिल रहा है।
- उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना सिर्फ गरीबों को मिलती है, लेकिन जम्मू कश्मीर में हर नागरिक को 5 लाख की फ्री स्वास्थ्य सेवा देना का फैसला नरेंद्र मोदी जी ने किया है। जम्मू कश्मीर सरकार हर रोज दो करोड़ का भुगतान इसपर कर रही है।
- धारा 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में विकास नहीं हुआ, लेकिन अब हो रहा है। धारा 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में 42 हजार लोग भी मारे गये।
- उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कॉलेज बनाये गये हैं। आईआईटी और आईआईएम जम्मू को देने का काम किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।