रीतिका धीमान ने दिया सबसे अच्छा भाषण

नेहरू युवा केंद्र ऊना युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में खंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:33 AM (IST)
रीतिका धीमान ने दिया सबसे अच्छा भाषण
रीतिका धीमान ने दिया सबसे अच्छा भाषण

जागरण संवाददाता, ऊना : नेहरू युवा केंद्र ऊना युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना में जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल मुख्यातिथि थे। प्रतियोगिता मे चताड़ा की कुमारी रीतिका धीमान ने पहला, खड्ड की नवजोत व कुमारी हर्षिता दूसरा व तीसरा स्थान पाया। निर्णायक मंडल की भूमिका राणा शमशेर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमोत्कर्ष संस्था, डॉ किशोरी लाल शर्मा व प्रोफेसर कुसुम कालिया ने निभाई। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अंकुश शर्मा, लेखकर विजय भारद्वाज, राकेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवी एकता रानी, बलजीत कौर और गौरव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी