दस हजार रुपये व एक किलो बादाम रिश्वत लेते एएसआइ गिरफ्तार

विजिलेंस ऊना की टीम ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते बबेहड़ गांव में ईट भट्ठे के समीप एक दुकान में 10 हजार रुपये और एक किलो बादाम की रिश्वत लेते एएसआइ राजिंद्र पठानिया को रंगेहाथ पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 09:13 PM (IST)
दस हजार रुपये व एक किलो बादाम रिश्वत लेते एएसआइ गिरफ्तार
दस हजार रुपये व एक किलो बादाम रिश्वत लेते एएसआइ गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, दौलतपुर चौक (ऊना): विजिलेंस ऊना व शिमला की टीम ने गगरेट के बबेहड़ गांव में ईट भट्ठे के समीप एक दुकान में 10 हजार रुपये और एक किलो बादाम की रिश्वत लेते एएसआइ राजिंद्र पठानिया को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपित दौलतपुर पुलिस चौकी का प्रभारी है और मूलरूप से जिला कांगड़ा के ज्वाली का रहने वाला है। आरोपित ने धर्मशाला में भी मकान बनाया है। वर्तमान में दौलतपुर चौक में ही परिवार के साथ रहता है। विजिलेंस विभाग ऊना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार सागर चंद्र शर्मा की अगुआई में विजिलेंस टीम ने विशेष ट्रैप के तहत आरोपित एएसआइ को पकड़ा। योजना के अनुसार शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने जैसे ही चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया को 10 हजार रुपये और एक किलो बादाम दिए, उसी समय विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपित की निजी गाड़ी जिसमें कैश रखा हुआ था, उसको भी कब्जे में ले लिया। उसके बाद आरोपित के कमरे और कार्यालय की भी तलाशी ली और कई साक्ष्य जुटाए।

----

यह है मामला

शिकायतकर्ता राकेश कुमार व उसकी पत्नी के बीच अनबन चल रही है। राकेश कुमार ने उत्तरप्रदेश की एक महिला से शादी की थी। अब दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है। बताया जा रहा है कि महिला राकेश कुमार पर पांच लाख रुपये देने का दबाव डाल रही थी। मामले को अढ़ाई लाख रुपये में निपटाने का चौकी प्रभारी एएसआइ ने भरोसा दिया था। राकेश कुमार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी।

-------------------

प्राथमिक जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार से आरोपित एएसआइ राजिद्र पठानिया पहले भी 9500 रुपये और पांच किलो बादाम इसी तरह ऐंठ चुका है। यहां तक कि आरोपित समय-समय पर उसे शराब इत्यादि के नाम पर तंग करता रहता था। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके हिरासत मे ले लिया है। बुधवार को स्पेशल जज के कोर्ट ऊना मे पेश किया जाएगा।

-सागर चंद्र शर्मा, एएसपी, विजिलेंस ऊना।

chat bot
आपका साथी