युवा क्लब ने रोपे पौधे

नौजवान युवा क्लब लूथड़े के सदस्यों ने बुधवार को पौधरोपण अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 08:11 PM (IST)
युवा क्लब ने रोपे पौधे
युवा क्लब ने रोपे पौधे

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : नौजवान युवा क्लब लूथड़े के सदस्यों ने बुधवार को पौधरोपण अभियान चलाया। गांव के सती माता के मंदिर में पौधे लगाए गए। अभियान का बुधवार को 15वां दिन था। बुधवार को क्लब सदस्यों ने मंदिर में सफाई की व साथ ही पौधे लगाकर मंदिर की सुंदरता को बढ़ावा दिया। युवाओं ने कहा कि अभियान को लगातार जारी रखा गया है। इससे क्षेत्र के आसपास लगातार सफाई की जा रही है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पौधरोपण कर लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर क्लब प्रधान भूषण कुमार, सचिव गगनदीप, राकेश, गगन, नितिश, अमन, गो¨वद, अनमोल, चिराग, सौरभ, अंकुश आदि सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिया।

-----------------------

कंपनी कार्यालय के प्रांगण में किया पौधरोपण

संवाद सहयोगी, गगरेट : गृहरक्षा कंपनी कार्यालय गगरेट में पौधरोपण किया गया। इस दौरान कंपनी कमांडर दिलदार ¨सह व प्लाटून कमांडर जसवीर ¨सह के नेतृत्व में गृहरक्षकों ने मिलकर पौधरोपण किया। कार्यालय के गृहरक्षकों में मनजीत कुमार, नरेश कुमार, तरसेम लाल व व¨रद्र कुमार द्वारा मिलकर कंपनी के कार्यालय के प्रांगण में पौधरोपण कर लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया।

chat bot
आपका साथी