ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए जल्द करें भूमि का चयन

स्थानीय बचत भवन में सोमवार को ऊना व हमीरपुर जिला के अधिकारियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:16 AM (IST)
ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए जल्द करें भूमि का चयन
ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए जल्द करें भूमि का चयन

जागरण संवाददाता, ऊना : स्थानीय बचत भवन में सोमवार को ऊना व हमीरपुर जिला के अधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने की। बैठक के दौरान परिवहन व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यो को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। गोविंद ठाकुर ने ऊना में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए। कहा जनजागरूकता से सड़क हादसों में कमी आ रही है, इसलिए जागरूकता अभियान और बड़े स्तर पर छेड़ा जाना चाहिए। एचआरटीसी अधिकारियों को ढाबों की चेकिंग करने को कहा। कहा यहां बस यात्रियों को बेहतर क्वालिटी का खाना मिलना चाहिए और शौचालय व साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यो की भी जानकारी ली। इसके अलावा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

कहा आगामी गर्मियों के मौसम में जंगल की आग को रोकने के लिए रेंज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। इस मुहिम में पंचायत के चुने हुए जन प्रतिनिधियों, युवक मंडलों तथा महिला मंडलों को भी शामिल करें।

टैक्सी ऑपरेटरों का प्रतिनिधिमंडल मिला : गोविंद ठाकुर से अपनी दिक्कतों को लेकर ऊना टैक्सी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल भी मिला। नए बस स्टैंड पर पार्किंग फीस बहुत ज्यादा है और फ्री आइडल पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। प्रदेश सरकार टैक्सी ऑपरेटरों की इस दिक्कत का निवारण करे। इस पर गोविंद ठाकुर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी